logo

ट्रेंडिंग:

जुबीन गर्ग केस: बैंड में काम करने वाले साथी गिरफ्तार क्यों हो गए?

जुबीन गर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

zubeen garg

जुबीन गर्ग, Photo Credit: Zubeen Garg Insta Handle

असमिया सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सिंतबर 2025 को निधन हो गया था। पुलिस सिंगर की मौत की जांच कर रही है। पुलिस ने जुबीन की मौत के मामले में उनके बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस ने बताया, 'ये दोनों लोग घटनास्थल पर मौजूद थे। हमें इन दिनों के खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं जिसकी वजह से दोनों की गिरफ्तारी करना बहुत जरूरी थी।'

 

यह भी पढ़ें- 'That Girl' वाली परम को लोग लेडी मूसेवाला क्यों कहने लगे?

 

4 लोग हुए गिरफ्तार

 

पुलिस के मुताबिक, 'अभी तक इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई हैजुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिद्धार्थ और श्यामकानु महंत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।'

 

असम पुलिस की सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा, 'शर्मा और महंत, दोनों 14 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। अभी जांच के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं। हमने एफआईआर में बीएनएस की धारा 103 को जोड़ दिया है। धारा 103 हत्या से संबंधित है जिसमें जुर्माने के साथ मौत या आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है।'

 

यह भी पढ़ें- 'कांतारा: चैप्टर1' ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 'सनी संस्कारी..' का क्या हुआ?

19 सितंबर को हुई थी जुबीन की मौत

सिंगापुर में जुबीन को स्कूबा डाइविंग के दौरान चौटें आई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दी। सिंगर सिंगापुर में चौथे नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे। उनकी मौत को लेकर कई तरह की बातें चल रही है। असम पुलिस ने मामले की जांच के लिए 9 सदस्यों की विशेष जांच दल का गठन किया है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap