'That Girl' वाली परम को लोग लेडी मूसेवाला क्यों कहने लगे?
19 साल की एक लड़की यूट्यूब पर छा गई है। 'That Girl' गाने वाली इस लड़की की तुलना शुरुआत में ही सिद्धू मूसेवाला से होने लगी है।

परम, Photo Credit: Khabargaon
अभी हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड हुआ गाना 'That Girl' वायरल हो चुका है। इसकी वजह शायद आपको इस गाने के शुरुआती लिरिक्स से बेहतर समझ आए, जिन्हें लिखा और गाया है, 19 साल की लड़की ने।
वे में अड्डी नाल पतासे जावां भोर दी
गल चारे पासे हुन्दी मेरी तोर दी
अख तकदी न किसे नू एय घूरदी
मेरी चुप्पी वी जापदी डूंगे शोर जेहि।
इन चार लाइन्स का हिंदी ट्रांसलेशन, मोटामाटी कुछ यूं है- 'मैं किसी से नहीं डरती, जो करना है कर देती हूं; मेरी बात, शख्सियत और स्टाइल हर जगह छा जाते हैं; मैं किसी पर हावी नहीं होती, मेरी नजरें अपने ऊपर फोकस्ड रहती हैं; मेरी चुप्पी भी बोलती है, वह इतनी पावरफुल है जैसे धमाका हो रहा हो!'
यह भी पढ़ें- किलविश से गीता विश्वास तक, कहां गायब हैं 'शक्तिमान' के ये कलाकार?
यह गाना लिखा और गाया है, पंजाब की परमजीत कौर ने। जिसे लोग सिम्पली परम के नाम से जानते हैं, सिर्फ 19 साल की उम्र में पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में धमाल मचा रही हैं। वह मोगा जिले के छोटे से गांव दुनेके की रहने वाली हैं। उनका गाना That Girl काफी तेजी से वायरल हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज़ के सिर्फ एक हफ़्ते में इसे 35 लाख (3.5 मिलियन) से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। लोग अब उनकी तुलना सिद्धू मूसेवाला से कर रहे हैं और कई लोग उन्हें प्यार से लेडी मूसेवाला भी कहने लगे हैं।
मूसेवाला से क्यों हो रही तुलना?
दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की शुरुआत भी बेहद साधारण थी। उन्होंने सिर्फ गाने नहीं बनाए, अपनी लिखाई के ज़रिए ज़रूरी सामाजिक मुद्दों को भी उठाया। उनके अंदाज़ में कॉन्फिडेंस, अवेयरनेस और ठस थी और उसके साथ ही मूसेवाला अपनी पहचान को भी मजबूती से रखते थे। परम और मूसेवाला की तुलना की बड़ी वजह यही है।
यह भी पढ़ें- बैड्स ऑफ बॉलीवुड में समीर वानखेड़े की तरह NCB ऑफिसर बना एक्टर कौन है?
चलिए, इस टीनऐज पावर हाउस यानी परम की कहनी शुरू से शुरू करते हैं। पंजाब के मोगा के पास एक छोटे से गांव दुनेके की धूल भरी गलियों में, एक छोटी लड़की रोज़मर्रा के कामों में अपनी मां की मदद करते हुए गुनगुनाया करती थी। उस वक्त किसी को नहीं पता था कि यही लड़की एक दिन अपनी आवाज़ से डिजिटल दुनिया में तहलका मचा देगी। वह बस परमजीत कौर थी, एक मजदूर पिता और घरेलू काम करने वाली मां की बेटी, जो संघर्षों में पली-बढ़ी लेकिन उसके अंदर एक तूफ़ान छुपा था, जो बस निकलने का इंतजार कर रहा था और वही तूफ़ान आखिरकार, अपना नाम पा गया ‘परम’, 'That girl' गाने के ज़रिए।
स्कूल में पढ़ने वाली परम ऐसे शब्द लिखती थीं जो गणित वाली नोटबुक में फिट नहीं बैठते थे। वे शब्द तो एक यंग लड़की के विचार, लय और बगावत के छोटे-छोटे फ़्रेगमेन्ट्स थे। जब वह मोगा में कॉलेज पहुंचीं, तब संगीत उनके लिए सिर्फ एक सब्जेक्ट नहीं रहा बल्कि लाइफलाइन बन गया। हॉस्टल के गलियारों और खाली क्लासरूम में वह कविताएं लिखतीं, यह जानने की कोशिश करतीं कि उनकी आवाज़ सिर्फ साउंड ही नहीं, बल्कि सच भी लोगों तक पहुंचा सकती है।
वह दोस्तों के साथ रैप करतीं, खुले मैदान में जैम करतीं और इंस्टाग्राम पर छोटे-छोटे रील्स रिकॉर्ड कर अपलोड करती। जल्दी ही कई लोकल पेज उन्हें पहचानने लगे। गांव वाले, जिन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक लड़की पंजाबी में रैप करेगी, अब धीरे-धीरे उसका नाम लेने लगे थे। ऐसा ही @cypher।pb29, मोगा का एक ग्रासरूट पंजाबी हिप-हॉप कलेक्टिव है, जो दाना मंडी में आयोजित साइफर सेशन्स के लिए जाना जाता है। यह मंच परम के लिए एक लॉन्चपैड साबित हुआ। उन्होंने यहीं अपने फ्रीस्टाइल परफॉर्मेंस से अपनी पहचान बनाई। उनका वायरल गाना 'That Girl' उन्हें पंजाबी रैप की नई पहचान दिलाने वाला तो बना ही है, साथ ही @cypher।pb29 ने इमर्जिंग लोकल टैलेंट को सपोर्ट और स्टेज दिया है।
एक छोटे कमरे में बन गया गाना
जब UK के प्रोड्यूसर मन्नी संधू (जिन्होंने That Girl भी produce किया है) पंजाब आए, तो परम के सामने वह मौका आया जिसका सपना ज़्यादातर कलाकार देखते हैं लेकिन यह मौका किसी चमक-धमक वाले स्टूडियो में नहीं था। बल्कि एक Airbnb का कमरा था, जो गाड़ियों के होर्न्स और ट्रैफिक नॉइज़ के बीचो-बीच था – जहां से रीसेंट वायरल सेंसेशन ‘That Girl’ शूट हुआ। फिर भी, इस नॉइज़ से डी-फोकस होते हुए, परम ने रैप किया-रॉ, फायरी, और बेख़ौफ़!
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मन्नी संधू ने बताया कि बैकग्राउंड के शोर-शराबे के बावजूद, परम की आवाज़ में एक अलग ही शार्पनेस थी। परम के फोकस ने यह एक तरह से साबित कर दिया कि जीवन की (इस) उथल-पुथल ने हमेशा से ही उनके संगीत की लय में जगह बनाई हुई है। एक साधारण कमरे से शुरू हुई यह कहानी अब कई देशों को पार कर गई है। ट्रू मेकर्स (दिलशेर और खुरपाल) द्वारा शूट किया गया वीडियो कोई आम वीडियो नहीं है। यह वीडियो परम को उनके असली रूप में दिखाता है- बेबाक़, रॉ और ट्रू टू द कोर; और हां, आवाज़ भी दमदार!
यह भी पढ़ें- Emmy Awards के लिए कैसे होता है नॉमिनेशन? जानिए पूरा प्रोसेस
रिलीज़ के एक हफ़्ते के अंदर, That Girl ने 30 लाख से ज्यादा व्यूज़ पार कर लिए। इस गाने की रिलीज़ के साथ ही एक नई सनसनी पैदा हुई, जो किसी इंडस्ट्री की मशीनरी का नतीजा नहीं, बल्कि मेहनत और सच्चाई का नतीजा थी!
वह पंजाब के ब्रेव बागियों की परंपरा से जुड़ी डकैत Jeona Morh का ज़िक्र भी करती हैं। That Girl सिर्फ गाना नहीं है– उसने तो अपने रिलीज़ के साथ एक एलान भी कर डाला है- एक छोटे से गांव की लड़की, पंजाबी रैप के रूल्स खुद लिख रही है। परम उस इंडस्ट्री में डिसरप्टर के तौर पर उभरी है जो इस हद तक मेल-डोमिनेटेड है कि लड़कियों का रैप करना एक बेहद हैरान करने वाला वाकया है! लंबे समय तक पंजाबी रैप में पुरुषों का ही दबदबा रहा है। महिलाएं, जब होती थीं तो आमतौर पर गाने में मेलोडी गाती या वीडियो में दिखती थीं लेकिन परम के गाने में परम है! एक युवा लड़की, अपनी मदर-टंग में रैप करती, कैमरे में डायरेक्ट देखकर ऐसा कॉन्फिडेंस दिखा रही है कि आप नजरें हटा ही न पाएं!
क्या हैं परम के सपने?
गाना रिलीज़ हुआ और इंडस्ट्री के लोग चकित रह गए। स्पीड रिकॉर्ड्स के MD ने कहा, 'she is one of a kind' मतलब- वह अद्वितीय हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब में महिलाओं के लिए रैप में खुद की पहचान बनाना कितना दुर्लभ है। गाना सुनने वालों ने भी यही माना कि सिर्फ इसीलिए नहीं कि परम अलग हैं, बल्कि इसीलिए क्योंकि वह रियल है। भारी स्वैग के पीछे एक सादा सा सपना छुपा है। एक लड़की का अपने परिवार के लिए कुछ करने का।
परम अपने माता-पिता के लिए एक अच्छा घर बनाना चाहती हैं, ताकि सालों की मेहनत और संघर्ष के बाद उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन मिल सके। वह ग्लैमर के पीछे नहीं भाग रहीं। वह उन लोगों के लिए स्टेबिलिटी चाहती हैं जिन्होंने उन्हें बड़ा किया। शायद यही सादगी वजह है कि उनका म्यूजिक सुनने वालों के दिल में घर कर गया। परमजीत कौर की कहानी सिर्फ बीट और राइम्स की थोड़ी है। यह उससे और भी बहुत कुछ है। कहानी है एक यंग लड़की की, जो अपने अतीत का बोझ, वर्तमान की आग और भविष्य की उम्मीद अपने कंधों पर ले कर चल रही है। मोगा की धूल भरी गलियों से लेकर दुनिया भर की लाखों स्क्रीन्स तक, परम का सफ़र।
यह महज़ वायरल किस्सा नहीं है, यह तो याद रखी जाने लायक कहानी है। कभी-कभी, एक निडर आवाज़ पूरे जेनरेशन की धुन बदल सकती है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap