शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की जमकर चर्चा हो रही है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस सीरीज में जिस तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री के पीछे की दुनिया को दिखाया गया है। उसकी दर्शक खूब तारीफ की है। वहीं, पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अधिकारी समीर वानखेड़े ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि इस सीरीज के जरिए उनकी छवि को खराब किया जा रहा है।
याचिका में समीर ने कहा था कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज के पहले एपिसोड में समीर वानखेड़े से प्रेरित एक किरदार को दिखाया गया है। उस किरदार के जरिए मेरी छवि को खराब किया गया है। हालांकि कोर्ट ने समीर वानखेड़े की इस याचिका को खारिज कर दिया है। अब इस पूरे विवाद पर अभिनेता आशीष कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है जिन्होंने सीरीज में समीर वानखेड़े से प्रेरित किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें- नहीं रहे 'श्रीमद् रामायण' के वीर शर्मा, घर में आग लगने से हुई मौत
आशीष ने समीर वानखेड़े से प्रेरित किरदार निभाने पर तोड़ी चुप्पी
आशीष कुमार ने कहा कि मुझे इस कैरेक्टर के लिए लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इस बात से मैं बेहद खुश हूं। मैंने बस वह किया जो मुझसे करने के लिए कहा गया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। आशीष ने कहा, 'लोग मेरे किरदार को खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी जो मुझे गलत कर रहे हैं। मैं बता दूं कि मैंने बस अपना काम किया है। मुझे किसी के नाम से लाइमलाइट लेने की जरूरत नहीं है।'
कौन हैं आशीष कुमार?
आशीष कुमार सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहते है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 1,666 लोग फॉलो करते हैं। आशीष ने अपने वीडियो में बताया कि वह पहले सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे लेकन अब वह अपने वीडियो शेयर करेंगे। आशीष के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें- 120 बहादुर का टीजर आउट, फरहान ने खास अंदाज में लता मंगेशकर को किया याद
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' कब हुई थी रिलीज?
19 सितंबर को 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। इस सीरीज को आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है। यह आर्यन का डेब्यू प्रोजेक्ट है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इस सीरीज में लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मोना सिंह, मनोज पाहवा ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस सीरीज में इमरान हाशमी, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, एस एस राजामौली, सिद्धांत चतुर्वेदी समेत कई कलाकार कैमियो रोल में नजर आए हैं।