फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज किया है। इस टीजर को लता मंगेशकर की बर्थ एनीवर्सरी पर रिलीज किया गया है। फिल्म के टीजर में उनका फेमस देशभक्ति गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' सुना जा सकता है। मेकर्स ने इस टीजर के जरिए लता मंगेशकर को खास अंदाज में याद किया है। फिल्म का टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
फरहान ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, 'पराक्रम, देशभक्ति, बलिदान। रेजांग ला के वीरों की वीरता और बलिदान को स्मरण। 120 बहादुर टीजर रिलीज।' इस फिल्म की कहानी रेजांग ला युद्ध में शहीद हुए जवानों पर आधारित है।
यह भी पढ़ें- Emmy Awards के लिए कैसे होता है नॉमिनेशन? जानिए पूरा प्रोसेस
'120 बहादुर' का दूसरा टीजर रिलीज
टीजर की शुरुआत युद्ध के सीन से होती है और बैकग्राउंड में 'ऐ मेरे वतन के लोगों' सुनाई देता है। वीडियो का हर एक फ्रेम आपको स्तब्ध कर देगा। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई, लद्दाख समेत कई अन्य शहरों में हुई है।
यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घोष ने किया है। फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा ने मिलकर किया है।
यह भी पढ़ें- 'पॉडकास्ट में ऊटपटांग बोलते हैं', सलमान ने अभिनव कश्यप को दिया जवाब
लता मंगेशकर को खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि
फरहान अख्तर ने आज के दिन फिल्म के टीजर को रिलीज करके लता मंगेशकर को खास अंदाज में याद किया है। 1962 के भारत चीन युद्ध में सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए इस गीत को बनाया गया था। इस गाने को कवि प्रदीप ने लिखा था। सी रामचंद्र ने म्यूजिक दिया था और लता मंगेशकर ने गाया था। इस गाने को पहली बार लता मंगेशकर ने 1963 के गणतंत्र दिवस के मौके पर गाया था। इस गाने को सुनने के बाद हर भारतीय की आंखें नम हो गई थी। आज भी इस गाने से लोगों का खास लगाव है।