टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहा है। शो के होस्ट सलमान खान हर हफ्ते वीकेंड का वार पर कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक देते हैं। साथ में अपने विचारों को भी व्यक्त करते हैं। वीकेंड का वार पर सलमान ने निर्देशक अभिनव कश्यप के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। अभिनव कश्यप ने अपने इंटरव्यू में सलमान खान और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
वीकेंड का वार पर सलमान ने तान्या मित्तल का बर्थडे मनाया। तान्या ने सलमान का शुक्रिया करते हुए कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं सलमान सर मुंबई मेरी फैमिली की तरह बन जाएंगे इसीलिए मुझे वहां रहने में असुरक्षित महसूस नहीं होगा।' हालांकि खुशी का यह माहौल तब बदल गया जब सलमान ने बिना नाम लिए अभिनव कश्यप के आरोपों का जवाब दिया।
यह भी पढ़ें- सेलेना गोमेज ने बेन ब्लैंको से की शादी, तस्वीरें हुईं वायरल
सलमान ने अभिनव कश्यप को दिया जवाब
घरवालों से बात करते हुए सलमान ने कहा, 'जो सब मेरे साथ अटैच हुए हैं या हुए थे, आजकल उनकी भी बज रही है। बैठे बेठे लोग कुछ भी बोल रहे हैं जिनका मेरे साथ ताल्लुक रहा है और जिन्होंने कभी मेरी तारीफ की है। अब यह लोग मुझे पसंद नहीं करते हैं। आजकल लोग पॉडकास्ट में आकर ऊटपटांग बातें करते हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है। मैं अपील करता हूं कि प्लीज कोई काम कर लो।'
अभिनव ने सलमान पर लगाए थे गंभीर आरोप
अभिनव कश्यप ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सलमान के ऐब्स नकली है। वह फिल्म की शूटिंग करने से पहले खुद को पंप कर लेते हैं और पुशअप मारते हैं ताकि अपना मोटापा छिपा सकें। इतना ही नहीं दबंग की शूटिंग के दौरान मुझे उनके आंखों के नीचे के बैग्स को छिपाने के लिए 8 लाख रुपये खर्च करने पड़े थे। वह शूटिंग के लिए बॉडी डबल्स का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं सलमान के कारण मेरे भाई अनुराग को तेरे नाम के बाद काम मिलना मुश्किल हो गया था।
यह भी पढ़ें- Animal से चमकी तृप्ति की किस्मत, छोटे रोल से भाभी 2 को नहीं थी उम्मीद
सलमान इस फिल्म पर कर रहे हैं काम
सलमान इन दिनों फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' से काम किया था। फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिरी बार सलमान फिल्म सिकंदर में नजर आए थे। सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से पिट गई थी।