मशहूर सिंगर और अभिनेत्री सेलेना गोमेज ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको से शादी कर ली है। सेलेना ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फैंस कपल की तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
व्हाइट कलर के वेडिंग गाउन में सेलेना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कपल ने फोटो के साथ शादी का छोटा सा क्लिप भी शेयर की है। वीडियो में कपल लिप लॉक करते हुए नजर आ रहा है। दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। सेलेना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शादी की तारीक कैप्शन में लिखी और हार्ट इमोजी शेयर की है।
यह भी पढ़ें- Animal से चमकी तृप्ति की किस्मत, छोटे रोल से भाभी 2 को नहीं थी उम्मीद
सिंपल लुक में सेलेना का जादू
सेलेना ने अपने वेडिंग लुक को बेहद सिंपल रखा था। उन्होंने वेडिंग गाउन के साथ डायमंड इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था। वहीं, बेनी ब्लैंको ब्लैक कलर के टक्सीडो में हैंडसम लग रहे थे।
2023 में सेलेना गोमेज के गाने 'सिंगल सून' पर साथ में काम किया था। इस गाने के बाद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी और साल 2024 के दिसंबर महीने में कपल ने सगाई कर ली थी।
यह भी पढ़ें- कौन हैं भानु खान? जिसे इंटरनेट पर खोजने लगे लोग, 28 साल से गुमनाम
कौन हैं बेनी ब्लैंको?
बेनी ब्लैंको पेश से प्रोड्यूसर और सॉन्ग राइटर हैं। उन्होंने कई राइटर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है। उनके क्लाइंट Ed Sheeran, Maroon 5, Rihanna, Britney Spears, and Katy Perry जैसे बड़े कलाकार हैं। 2018 में बेनी ने लीड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था। Celebrity Net Worth के मुताबिक बैनी ब्लैंको की नेटवर्थ $50 मिलियन है। वहीं, सेलेना की नेटवर्थ $1 बिलियन है।