logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं भानु खान? जिसे इंटरनेट पर खोजने लगे लोग, 28 साल से गुमनाम

1997 में 'दुनिया हसीनों का मेला गाना' रिलीज हुआ था। एक दम से इस गाने की रियल डांसर को लोग सोशल मीडिया क्यों खोजने लगे? आइए जानते हैं।

bhanu khan

भानु खान और बॉबी देओल

सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटे आर्यन की हाल ही में वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज की जमकर चर्चा हो रही है। इस सीरीज में लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल और बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह मुख्य भूमिका में हैं। शो के कलाकारों की दमदार ऐक्टिंग को दर्शकों का दिल जीत लिया।

 

सीरीज के क्लाइमेक्स में दिखाया जाता है कि लक्ष्य लालवानी (आसमान) की मां मोना सिंह का बॉबी देओल (अजय तलवार) से अफेयर होता है। बॉबी और मोना सिंह को साथ में 'दुनिया हसीनों का मेला गाने' पर डांस करते नजर आते हैं। यह आइकॉनिक गाना बॉबी देओल की फिल्म 'गुप्त' में था। ओरिजिनल गाने में बॉबी संग मोना सिंह नहीं हैं। सीरीज में मोना सिंह के चेहरे को डिजीटली रिप्लेस किया है। इसके बाद से लोग जानना चाहता है कि व्हाइट ड्रेस में  दिखने वाली महिला कौन हैं? सोशल मीडिया पर लोग उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं।

 

यह भी पढ़ें- BB 19: अमाल मलिक पर भड़के सलमान, गौहर ने आवेज को दिया रियलिटी चेक

कौन हैं भानु खान?

'दुनिया हसीनों का मेला' गाने में बॉबी देओल के साथ भानु खान थीं। भानु खान अपने समय की बेहतरीन डांसर रह चुकी हैं। 90 के दशक में भानु खान ने कई हिट गानों में काम किया है। वह आमिर के साथ 'तेरे इश्क में नाचेंगे' गाने में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने 'राम कसम मेरा बड़ा नाम हो गया', 'गुटर गुटर' जैसी कई गानों में काम किया है। वह अपने समय की हिट डांसर रह चुकी हैं।

 

 

यह भी पढ़ें- ऑस्कर में जाने वाली 'होमबाउंड' बॉक्स ऑफिस पर फेल या पास, जानें कलेक्शन

28 साल से कहां गायब है भानु खान?

भानु खान पिछले 28 साल से कहां है? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। भानु खान के साथ काम करने का अनुभव कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शेयर किया था। उन्होंने कहा, 'गाने को अच्छा बनाने के लिए आपको ऐसे शख्स की जरूरत होती है जो दिखने में बहुत खूबसूरत हो। जब आप कई शॉर्ट्स लेते हैं तो चेहरा खूबसूरत होना चाहिए। कोरियोग्राफर ने आगे कहा, वह दुबली पतली और अच्छी डांसर थी। उन्हें हर कोई देखना चाहता था। हमारे लिए वह उन मुख्य लड़कियों में से एक थी जिसने बहुत सारे गाने किए थे।'

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड क्यों हो रही है चर्चा?

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से आर्यन खान ने डेब्यू किया है। इस सीरीज का निर्माण रेड चिलीज ने किया है। इस सीरीज में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, इमरान हाशमी समेत कई कलाकार कैमियो रोल में नजर आए हैं। यह सीरीज 19 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap