इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। मेकर्स लगातार शो के प्रोमो रिलीज कर रहे हैं। इस हफ्ते वीकेंड पर जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ अपनी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा शो में पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिषेक मलहान और स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी नजर आने वाले हैं। वीकेंड पर खूब सारा धमाल होने वाला है। साथ ही सलमान घरवालों की क्लास भी लगाते हुए नजर आएंगे।
अमाल की लगाई क्लास
शो का नया प्रोमो सामाने आया है जिसमें सलमान कहते हैं, 'अमल जब आप यहां पर आए थे तो आपने कहा था कि अपनी इमेज साफ करना चाहते हैं। वह बिल्कुल भी नहीं हो रहा। हर बात में गालियां देना, फैमिली पर जाना। आपके फैंस में बच्चे भी हैं ना। आप चाहते हो कि वह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करें?' सलमान आगे कहते हैं, 'यह लड़का बहुत टैलेंटेड हैं। अपने हुनर को बर्बाद मत करो। मैं चाहता हूं कि आप एक विनर की तरह शो से बाहर आएं।'
यह भी पढ़ें- ऑस्कर में जाने वाली 'होमबाउंड' बॉक्स ऑफिस पर फेल या पास, जानें कलेक्शन
गौहर ने अमल को कहा- दोगुला
इस हफ्ते वीकेंड पर गौहर खान भी गेस्ट बनकर आएंगी। गौहर कहती हैं, 'आवेज आपको अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। अगर आप नहीं लड़ोगे तो कौन बोलेगा। आपको हो क्या गया है आवेज। आपको बोलना चाहिए। अगर आप गेम में खो गए तो कोई चांस नहीं है कि आप शो जीतोगे और अमाल आपका जो कैरेक्टर हैं वह बहुत दोगुला आ रहा है और आप किसी के नहीं हो।'
नेहल ने किस घरवाले को बताया नकली?
नेहल के घर में वापसी हो गई है। उनसे पूछा जाता है कि घर में वे कौन से 3 लोग हैं जिनका असली चेहरा आपने सीक्रेट रूम में देखा? इस पर नेहल तान्या मित्तल, जीशान कादरी और बसीर अली का नाम लेती है। इन सब के बाद सलमान कहते हैं, 'आपने इन लोगों पर इतना कीमती वक्त खर्चा। वहीं, खुद पर लगाती तो कितना अच्छा होता।'
यह भी पढ़ें- हनी सिंह ने गाया भोजपुरी गाना Chillgum, यूपी-बिहार के फैंस हुए गदगद
कौन होगा घर से बेघर?
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अशनूर कौर, आवेज दरबार, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी नॉमिनेटेड हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आवेज या नीलम में से कोई घर से बेघर हो सकता है।