तृप्ति डिमरी इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्री हैं। उनके काम को पहचान संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल से मिली है। अभिनेत्री ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि कैसे एनिमल के बाद उनकी जिंदगी बदल गई? तृप्ति ने बताया कि एनिमल के बाद उनका करियर 360 डिग्री बदल गई। मेरे लिए यह फिल्म आशीर्वाद की तरह है।
अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे लगा कि जो प्यार मुझे लैला मजून के समय मिलना चाहिए था वह एनिमल के दौरान मिला। एनिमल में मेरा इतना छोटा रोल था। मुझे लगा कि क्या ही होगा लेकिन संदीप सर को भरोसा था। उन्होंने मुझसे कहा था कि यह फिल्म तुम्हारे लिए बहुत अच्छा साबित होगी। उन्होंने जैसा कहा था वैसा ही हुआ। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। मुझे इस फिल्म के लिए बहुत प्यार मिला। एनिमल के बाद लोग मेरी पुरानी फिल्में जैसे 'लैला मजनू', 'बुलबुल' और 'कला' देखने गए।'
यह भी पढ़ें- कौन हैं भानु खान? जिसे इंटरनेट पर खोजने लगे लोग, 28 साल से गुमनाम
आउटसाइडर होकर इंडस्ट्री में नाम बनाना बहुत मुश्किल
तृप्ति ने कहा, 'लैला मजनू मेरे लिए हमेशा खास रहेगी। इस फिल्म में मेरे साथ अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में थे। उस समय इतना प्रेशर नहीं था। मुझे लगा था कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला तो मैं बहुत निराश हुई थी क्योंकि हम दोबारा जीरो पर पहुंच गए। मुझे इंडस्ट्री में 2 साल हुए थे और अविनाश को 14 साल हो गए थे। ऑडिशन देना शुरू किया और मुझे उसके लिए बहुत बुरा लग रहा था।'
तृप्ति ने अपने इंटरव्यू में बताया कि आउटसाइडर होकर अपना नाम बनाना बहुत मुश्किल होता है। जब आपका नाम बन जाता है तो आपको कुछ न कुछ नया करना होता है ताकि आपकी ऑडियंस आपसे बोर न हो।
यह भी पढ़ें- BB 19: अमाल मलिक पर भड़के सलमान, गौहर ने आवेज को दिया रियलिटी चेक
इन फिल्मों में नजर आएंगी तृप्ति
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति आखिरी बार 'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आई थीं। फिल्म में तृप्ति और सिद्धांत की ऐक्टिंग को पसंद किया गया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। तृप्ति संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' में नजर आएंगी। इस फिल्म में तृप्ति के साथ प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। पहले इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था। इसके अलावा तृप्ति अविनाश तिवारी और शाहिद कपूर के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगी। फिलहाल इस फिल्म के नाम का ऐलान नहीं हुआ है।