एमी अवॉर्ड्स 2025 के नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है। दिलजीत दोसांझ को 'अमर सिंह चमकीला' के लिए बेस्ट ऐक्टर का नॉमिनेशन मिला है। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। इस फिल्म में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी।
'अमर सिंह चमकीला' को एमी में एक नहीं 2 नॉमिनेशन मिले हैं। 'अमर सिंह चमकीला' को टीवी सीरीज | मीनी सीरीज के लिए भी नॉमिनेशन मिला है। दिलजीत के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। अभिनेता ने एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिलने का श्रेय निर्देशक इम्तियाज अली को दिया है। साल 2024 में यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। फिल्म की कहानी पंजाब के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है।
यह भी पढ़ें -'पॉडकास्ट में ऊटपटांग बोलते हैं', सलमान ने अभिनव कश्यप को दिया जवाब
एमी अवॉर्ड्स के लिए कैसे होता है नॉमिनेशन?
इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने 16 श्रेणियों में नॉमिनेशन का ऐलान किया है। एमी में 1, 000 मेंबर्स हैं जिसमें ऐक्टर, डायरेक्टर, लेखक, लिरिसिस्ट समेत अन्य क्षेत्रों से आते हैं। इसमें शामिल होने वाले जूरी मेंबर के पास अपनी फील्ड में काम करने का 5 साल का अनुभव होना चाहिए। एमी अवॉर्ड्स में तीन राउंड्स की वोटिंग हुई थी।
पहली राउंड की वोटिंग अप्रैल से मई के बीच में होती है। इसके बाद सेमीफिनाले राउंड होता है जो जून से सितंबर के बीच में होता है। इस दौरान अकादमी 25 से अधिक जगहों पर यात्रा करी है जहां सेमी फाइनल जजिंग इवेंट्स का आयोजन होता है। इन कार्यक्रमों को होस्ट अकादमी के सदस्य करते हैं और यही प्रकिया तय करती है कि इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए किसे नामंकित किया जाएगा? नॉमिनेटेड लोगों के नाम के ऐलान के बाद फाइनल राउंड की वोटिंग होती है। वोटिंग के बाद 24 नवंबर को अवॉर्ड का ऐलान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- सेलेना गोमेज ने बेन ब्लैंको से की शादी, तस्वीरें हुईं वायरल
भारत में किन लोगों को मिला एमी अवॉर्ड्स?
एमी के 77 साल के इतिहास में भारत ने 4 बार एमी अवॉर्ड्स जीता है। सुभाष चंद्रा को 2011 में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड मिला था। वह पहले भारतीय थे जिसे यह अवॉर्ड मिला। 2020 में 'दिल्ली क्राइम' को बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए अवॉर्ड मिला था। 2023 में एकता कपूर को डायरेक्टोकेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। वीर दास को स्टैंडअप कॉमेडी शो 'वीर दास लैंडिंग' के लिए अवॉर्ड मिला था।