logo

ट्रेंडिंग:

नहीं रहे 'श्रीमद् रामायण' के वीर शर्मा, घर में आग लगने से हुई मौत

'श्रीमद् रामायण' में पुष्कल का रोल निभाने वाले वीर शर्मा का निधन हो गया। घर में आग लगने की वजह से वीर और उनके भाई की दम घुटने से मौत हो गई।

 Shrimad Ramayan actor veer sharma

वीर शर्मा, Photo Credit: social media

सोनी सब के पॉपुलर शो 'श्रीमद् रामायण' में पुष्कल का किरदार निभाने वाले वीर शर्मा और उनके भाई शौर्य शर्मा का निधन हो गया। घर में आग लग गई थी जिसमें दोनों भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। जब यह घटना हुई तब घर पर दोनों भाई ही मौजूद थे। 8 साल के वीर के निधन से फैंस बेहद दुखी है। वीर को इस सीरियल से घर-घर में पहचान मिली थी।

 

वीर के पिता कोटा के कोचिंग सेंटर में पढ़ाते हैं और उस समय किसी भजन कार्यक्रम में गए थे। वहीं, बच्चों की मां रीता शर्मा पेशे से अभिनेत्री हैं और किसी काम से मुंबई में थीं।

 

यह भी पढ़ें- 120 बहादुर का टीजर आउट, फरहान ने खास अंदाज में लता मंगेशकर को किया याद

दम घुटने से दोनों बच्चों की हुई मौत

कोटा के एसपी तेजेश्री गौतम ने घटनास्थल का दौरा किया और संदेह जताया कि घर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। उन्होंने कहा कि संभवत फ्लैट के ड्राइंग रूम में आग लगी होगी और सो रहे बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई क्योंकि आग कमरों तक नहीं फैली। यह घटना करीब 2 बजे की है।

 

जब पड़ोसियों ने धुएं का गुबार देखा तो दरवाजा तोड़कर बच्चों के उसमें निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि बच्चों की मां रीता के आने के बाद उन्हें दोनों बच्चों का शव दे दिया गया। परिवार की इच्छा के मुताबिक बच्चों के आंखें आई बैंक को दे दी गई। उन्होंने बताया कि बीएनएसएस की धारा 194 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और आग लगने समेत मौतों के सही कारणों का पता लगाने की जांच जारी है।

 

यह भी पढ़ें - Emmy Awards के लिए कैसे होता है नॉमिनेशन? जानिए पूरा प्रोसेस

परिवार पर टूटा कहर

वीर महज 8 साल के थे। घर के दोनों बच्चों की मौत से परिवार सदमे में है। वीर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि पुष्पकल के किरदार के लिए उन्होंने 4 बार ऑडिशन दिया था जिसके बाद वह सिलेक्ट हुए थे। श्रीमद् रामायण का निर्माण स्वास्तिक प्रोडक्शन ने किया है। 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap