यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन अप्स' का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर को दर्शकों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। टीजर में सबसे ज्यादा ध्यान यश के बाद कार में रोमांस कर रही अभिनेत्री ने खींचा है। वह यश के साथ बोल्ड सीन देते हुए नजर आ रही हैं। टीजर का यह सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि यश के साथ इंटीमेट होने वाली अभिनेत्री कौन हैं?
इस सीन में यश का चेहरा नहीं दिखता है लेकिन अभिनेत्री के कमाल के एक्सप्रेशन ने लोगों को दीवाना बना दिया है। इस अभिनेत्री की नाम नतालियन बर्न हैं। नतालिया बर्न एक यूक्रेनी अमेरिकन अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह कई हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह भारतीय लोगों के लिए नया चेहरा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी फिल्म का टीजर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें- 'उल्लू' से सीन चुराए, 'धुरंधर' की कॉपी, तारीफ के बाद अब ट्रोल हुई 'टॉक्सिक'
कौन हैं नतालिया बर्न?
नतालिया का जन्म यूक्रेन के कीव में हुआ था। उन्होंने मास्को के बोल्शॉय बैले स्कूल और लंदन के रॉयल बैले स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से एक्टिंग की बारिकियां सीखी हैं।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल और अभिनेत्री की थीं बाद में वह राइटर और प्रोड्यूसर भी बनीं। 2014 में उन्होंने ऐक्शन फिल्म 'द एक्सपेंडेब्लस 3' में छोटा सा रोल किया था। 2015 में उन्होंने ऐक्शन फिल्म 'अवेकन' में काम किया था। इस फिल्म को उन्होंने लिखा भी था, ऐक्टिंग भी की थी और प्रोड्यूस भी किया था। 2016 में फिल्म 'क्रिमिनल' में नजर आई थीं। वह 'मैकेनिक: रिसरेक्शन', 'ब्लैक एडम', 'द एनफोर्सर' जैसी ऐक्शन फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं। वह 45 साल की हैं लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर उनकी उम्र का पता लगाना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली मस्जिद केस में गिरफ्तार हो गए प्रिंस नरूला? वायरल वीडियो का सच जानिए
कब रिलीज होगी टॉक्सिक?
यश की 'टॉक्सिक' सिनेमाघरों में 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म में यश के साथ रुक्मिणी वसंत, तारा सुतारिया, नयनतारा, हुमा कुरैशी और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। 'टॉक्सिक' के साथ बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर 2' भी रिलीज होगी। दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा।