कथित तौर पर खबर आ रही है कि चीन में एक तरह का वायरस फैला है। इस वायरस का नाम HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) बताया जा रहा है। चीन में फैल रहे इस नए वायरस को लेकर भारत सरकार हाई अलर्ट मोड में आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में एचएमपीवी के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को एक संयुक्त निगरानी समूह की बैठक बुलाई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा है कि वह चीन में फैस रही इस बिमारी और सभी विकल्पों के जरिए स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है। साथ ही भारत सरकार ने मंत्रालय को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से इस बारे में नियमित तौर पर अपडेट देने को कहा है।
चीन में फ्लू सीजन चल रहा है- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि चीन में फ्लू सीजन चल रहा है, इसके देखते हुए कहा जा सकता है कि वहां की स्थिती सामान्य नहीं है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन में फैल रही मौजूदा बिमारी में उछाल की वजह इन्फ़्लुएंजा वायरस, RSV और एचएमपीवी है, जो इस मौसम के दौरान होने बिमारी फैलाने वाले सामान्य वायरस हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा है कि सरकार सभी उपलब्ध चैनलों के जरिए स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और WHO से भी चीन की स्थिति के बारे में समय पर अपडेट शेयर करने का अनुरोध किया गया है।
बैठक में ये विभाग रहे शामिल
बता दें कि यह बैठक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डीजीएचएस की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन, आपदा प्रबंधन (डीएम) प्रकोष्ठ, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP), राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR), आपातकालीन चिकित्सा राहत (EMR) प्रभाग और एम्स, दिल्ली सहित अस्पतालों के विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कोविड भी चीन से फैला था?
ज्ञात हो कि पांच साल पहले कोविड ने पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया था। कोविड के भी बारे में माना जा रहा था कि चीन से ही फैला है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। बहरहाल भारत भी इससे अछूता नहीं रहा था। नतीजा यह हुआ था कि एक लंबे समय तक लॉकडाउन जैसी स्थिति पूरे देश को देखने पड़ी थी।