logo

ट्रेंडिंग:

अचानक सुनाई देना हो जाता है बंद, क्या है रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस?

रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस जिसे सडेन बहरापन भी कह सकते हैं। इसमें हमारी सुनने की क्षमता बहुत जल्दी खत्म हो जाती है। आमतौर पर इसमें केवल एक कान से सुनाई देना बंद हो जाता है।

What is a sensorineural hearing loss and is it reversible

रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस के क्या है लक्षण और कारण Image Credit: Pexels

टिप टिप बरसा पानी, देखा है पहली बार, एक दो तीन और चोली के पीछे.... जैसे दिलकश संगीत गाने वाली वेटरेन प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक को रेयर न्यूरो डिसीज हैं। जब उन्होंने अपनी इस बीमारी की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की तो सभी हैरान रह गए। हालांकि, डॉक्टर के परामर्श और अच्छे ट्रीटमेंट के बाद अब वह रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस से उबर चुकी हैं। 


25 से ज्यादा भाषाओं में 21 हजार से अधिक गाने रिकॉर्ड कर चुकीं अलका ने लोगों को लाउड म्यूजिक ना सुनने की और हेडफोन्स का कम इस्तेमाल करने की सलाह दी है। सवाल है कि आखिर रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस होता क्या है और इससे कैसे खुद को सेफ रखें?

 

क्या होता है रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस?

रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस जिसे सडेन बहरापन भी कह सकते हैं। इसमें हमारी सुनने की क्षमता बहुत जल्दी खत्म हो जाती है। आमतौर पर इसमें केवल एक कान से सुनाई देना बंद हो जाता है। हालांकि, कई बार दोनों ही कानों की सुनने की क्षमता खत्म हो जाती है। यह अचानक या धीरे-धीरे होती है। 


तो आइये जान लेते है कि आखिर कब और क्यों होता है रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस? इसके अलावा क्या लक्षण होते हैं और कितने शोर से हमे सेफ रहना चाहिए...


हमारे कान की भीतरी बनावट और ब्रेन के बीच नर्व पाथवे जब डिस्टर्ब हो जाता है और इससे हमें सुनाई देना बंद हो जाए तो ऐसी स्थिति को रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस कहते है। इसमें या तो एक कान से सुनाई देना बंद हो सकता है या धीरे-धीरे हमारे सुनने की क्षमता कम होती चली जाती है।


हियरिंग लॉस का असल मतलब क्या?
हम कोई आवाज कितनी तेज सुनते है, इसे डेसीबल में मापा जाता है। शांत में 0, फुसफुसाहट में 30 और बातचीत की तीव्रता 60 डेसीबल में होती है। अगर हमें लगातार 3 फ्रीक्वेंसीज में 30 डेसीबल कम सुनाई दें तो यह सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस माना जाता है।  आसान भाषा में समझें तो अगर 60 डेसीबल की आवाज 30 डेसीबल कम होकर सुनाई दे तो यह फुसफुसाहट में गिना जाएगा। वहीं, कोई धीरे बोले तो वह सुनाई ही नहीं देगा। 


हियरिंग लॉस होने से पहले क्या है लक्षण?
10 में से 9 लोग एक कान की सुनने की क्षमता खो देते है। ऐसे तरह का बहरापन अक्सर रात को महसूस किया जाता है नहीं तो सुबह उठते ही कम सुनाई देने लगता है। ऐसा भी होगा कि आप किसी से बात कर रहे है और अचानक से आपके सुनने की क्षमता कम होने लगती है। हेडफोन लगाने के बाद पता चलता है कि एक कान में कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। ऐसे मामले में आपको तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। 


क्या होते है लक्षण
शोर वाली जगह सुनने में दिक्कत आना 
बातचीत के समय कम सुनाई देना
तेज आवाज सुनने में कठिनाई
आवाज की जगह कान में तेज सीटी बजना
कैसे होता है यह डिसिज
लंबे समय तक बहुत शोर और तेज आवाज के बीच रहना 
लंबे समय तक तेज आवाज में हेडफोन का इस्तेमाल करना
ट्यूमर
बढ़ती उम्र 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap