logo

ट्रेंडिंग:

Air India हादसे में जिदा बचा शख्स बोला- 'मैं टूट चुका हूं', लंदन से सुनाई व्यथा

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 171 के दुर्घटनाग्रस्त हादसे में जिंदा बचा यात्री विश्वाश कुमार ने लंदन से अपनी व्यथा बताई है।

air india ahmedabad to london crash

अहमदाबाद प्लेन क्रैश। Photo Credit- PTI

इस साल 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 171 के दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में जिंदा बचे यात्री का नाम विश्वाश कुमार रमेश है, जो एक बार फिर से दुनिया के सामने आए हैं।

 

हादसे के साढ़े चार महीने बाद, एकमात्र जीवित बचे 39 साल के विश्वाश कुमार शारीरिक रूप से घायल, आर्थिक रूप से तनावग्रस्त और गहरे सदमे में हैं। भारत में थोड़े समय के इलाज के बाद, रमेश 15 सितंबर को इंग्लैंड लौट आए थे लेकिन उनका कहना है कि उन्हें अभी तक NHS मनोचिकित्सा इलाज नहीं मिला है।

 

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान परमाणु टेस्टिंग कर रहा, अमेरिका भी करेगा', ट्रंप का बड़ा दावा

241 की हुई थी मौत

विश्वाश कुमार इमरजेंसी एग्जिट के बगल वाली सीट 11A पर बैठे थेएयर इंडिया के विमान में जैसे ही आग लगी वह जलते हुए मलबे के साथ ही नीचे जमीन पर गिरे लेकिन वह बच निकलेइस विमान में सवार 242 लोगों (230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य) में से 241 की मौत हो गई थी। विश्वाश के छोटे भाई अजय कुमार, जो 11J पर बैठे थे उनकी भी मौत हो गई थी।

 

विश्वाश ने बताया कि उन्हें चलने में दिक्कत होती है, वे कार नहीं चला सकते और लीसेस्टर स्थित अपने घर में ज्यादातर अलग और अकेले रहते हैं। उन्होंने कहा, 'मानसिक रूप से, मैं पूरी तरह से टूट चुका हूं।'

 

यह भी पढ़ें: देर रात अफगानिस्तान में फिर आया भूकंप, पाकिस्तान, ईरान तक महसूस हुए झटके

मछली पकड़ने का बिजनेस हुआ ठप

विश्वाश अपने दिवंगत भाई के साथ मिलकर मछली पकड़ने का बिजनेस चलाते थे। उन्होंने बताया कि उनका बिजनेस लगभग ठप हो गया है और उनकी कमाई के स्रोत बंद हो गए हैं। दुर्घटना के बाद दो महीने के लिए भारत यात्रा पर जाने की वजह से उनकी पत्नी का यूनिवर्सल क्रेडिट रुक गया था

 

हालांकि, एयर इंडिया ने 21,500 पाउंड (25 लाख रुपये) का भुगतान देने की पेशकश की हैविश्वास रमेश इस पैसे को ब्रिटेन में रहने के खर्च और अपनी चल रही मेडिकल जरूरतों को देखते हुए कम बता रहे हैं

 

एयर इंडिया ने कहा कि वह विश्वास रमेश और सभी प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के प्रति सचेत है। इसमें यह भी कहा है कि टाटा समूह के वरिष्ठ अधिकारियों ने परिवारों से मुलाकात की है और विश्वास के संपर्क में भी रहेगी। फिलहाल, विश्वास कुमार रमेश अपनी चोट का इलाज कराने के ऊपर ध्यान दे रहे हैं। विश्वास ने अपने भविष्य को लेकर चिंता जताई है।

 

Related Topic:#Air India

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap