कहां? कैसे? और किसने? US में यहूदियों के मार्च पर आतंकी हमले की ABCD
इजरायली एंबेसी के दो कर्मचारियों की हत्या के बाद अमेरिका के कोलोराडो में यहूदियों पर बड़ा हमला हुआ है। एक हमलावर ने यहूदी प्रदर्शनकारियों ने मोलोतोव कॉकटेल से हमला कर दिया। इसमें 6 लोग घायल हो गए हैं।

संदिग्ध हमलावर मोहम्मद साबरी सोलिमान। (Photo Credit: X)
अमेरिका के कोलोराडो के बोल्डर में एक बड़ा हमला हुआ है। यह हमला पर्ल स्ट्रीट में प्रदर्शन कर रहे यहूदियों पर हुआ है। यहां यहूदी समुदाय इजरायली बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि यह हमला मोलोतोव कॉकटेल से किया गया था। इस हमले में 6 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
अमेरिकी जांच एजेंसियों ने इसे 'आतंकी हमला' बताया है। इस हमले की जांच फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) कर रही है। FBI चीफ काश पटेल ने X पर लिखा, 'हम बोल्डर में हुए टारगेटेड टेरर से अवगत हैं और इसकी जांच कर रहे हैं।'
कोलोराडो में यह हमला तब हुआ है, जब दो हफ्ते पहले ही वॉशिंगटन में यहूदी म्यूजियम के बाहर इजरायली एंबेसी के दो कर्मचारियों- येरोन लिश्चिंस्की और सारा मिलग्रिम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली चलाने वाले हमलावर ने कथित तौर पर 'Free Palestine' के नारे भी लगाए थे। बताया जा रहा है कि कोलोराडो में हुए अटैक में भी संदिग्ध हमलावर ने इसी तरह की नारेबाजी की थी।
यह भी पढ़ें-- 4 एयरबेस, 30 से ज्यादा विमान गंवाए, अब यूक्रेन से कैसे बदला लेगा रूस?
हुआ क्या है?
कोलोराडो के बोल्डर में यहूदियों का एक प्रदर्शन हो रहा था। 7 अक्टूबर 2023 के हमले के बाद यह हर हफ्ते होता है। इसे 'Run For Their Lives' कहा जाता है। इसी दौरान हमलावर ने मोलोतोव कॉकटेल से हमला कर दिया। यह एक तरह का बम ही होता है, जिसे घर पर ही पेट्रोल की मदद से बनाया जाता है।
We are aware of and fully investigating a targeted terror attack in Boulder, Colorado. Our agents and local law enforcement are on the scene already, and we will share updates as more information becomes available. @FBI
— FBI Director Kash Patel (@FBIDirectorKash) June 1, 2025
FBI के स्पेशल एजेंट मार्क मिचालेक ने बताया कि इस हमले में 6 लोग घायल हो गए हैं। इनकी उम्र 67 से 88 साल के बीच है। इनमें से एक घायल की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है।
मार्क मिचालेक ने बताया कि शुरुआती जांच में यह 'टारगेटेड अटैक' लग रहा है और FBI इसे 'आतंकी हमला' मानकर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें-- गाजा: फिलिस्तीनियों पर इजरायली टैंक ने की फायरिंग; 25 की मौत, 80 घायल
चश्मदीदों ने क्या बताया?
ब्रूक कॉफमैन नाम की चश्मदीद ने CNN को बताया कि जब हमला हुआ, तब वह वहां से 100-150 फीट दूर अपनी मां से फोन पर बात कर रही थीं। उन्होंने बताया, 'लोग इधर-उधर भाग रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे किसी को पीटा जा रहा हो।'
कॉफमैन ने बताया कि जब वह वहां पहुंची तो एक बच्चा चिल्ला रहा था '911 पर कॉल करो'। उन्होंने बताया कि लोग बस भाग रहे थे और चिल्ला रहे थे। उन्होंने बताया कि इस हमले में लोग झुलस गए थे। उन्होंने कहा, 'यह देखना बिल्कुल भी अच्छा नहीं था।'
An Islamist terrorist named Mohamad Soliman set Jews on fire in Boulder, Colorado.
— Dr. Maalouf (@realMaalouf) June 1, 2025
This is the second terrorist attack in 10 days in the US where the perpetrator screams ‘Free Palestine’.
It’s time for ‘Free Palestine’ to be OFFICIALLY considered a terrorist chant. pic.twitter.com/ech7HFIUvQ
स्थानीय मीडिया ने बताया कि गाजा में इजरायली बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर हो रहे इस प्रदर्शन में एक शख्स ने मोलोतोव कॉकटेल जैसी चीज फेंकी थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बिना शर्ट पहने एक व्यक्ति हाथ में मोलोतोव कॉकटेल लिए खड़ा दिख रहा है। वह 'End Zionists!', 'Palestine is free!' और 'They are killers!' जैसी नारेबाजी करते सुनाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें-- गाजा: IDF अटैक, एक दिन में 72 मौतें, अस्पताल बंद, भूख से तड़प रहे लोग
कौन है संदिग्ध?
इस प्रदर्शन पर हमला करने वाले की पहचान मोहम्मद साबरी सोलिमान के रूप में हुई है। वह 45 साल का है। FBI एजेंट मार्क मिचालेक ने बताया कि हमला करते वक्त सोलिमान बार-बार 'Free Palestine' चिल्ला रहा था।
CNN ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सोलिमान ने पहले अमेरिका में असाइलम के लिए आवेदन किया था। उसने वीजा के लिए भी अप्लाई किया था। हालांकि, इसे खारिज कर दिया था। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि सोलिमान कब और कैसे अमेरिका आया था।
Mohammad Soliman just lit a bunch of elderly Jews on fire in Colorado while shouting "Free Palestine"
— End Wokeness (@EndWokeness) June 1, 2025
Police: "Too early for a motive" pic.twitter.com/qElnrTTzwS
पुलिस का मानना है कि इस हमले को सोलिमान ने अकेले ही अंजाम दिया था। पुलिस ने फिलहाल इस हमले में और लोगों के शामिल होने की बात को खारिज कर दिया है। बोल्डर के पुलिस चीफ माइकल रेडफर्न ने कहा, 'फिलहाल, हमें नहीं लगता कि इस हमले का कोई संदिग्ध फरार है।'
रेडफर्न ने कहा कि फिलहाल संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब तक इस हमले का मोटिव सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें-- अमेरिका में 'फ्री फिलिस्तीन' का नारा लगाने वाली मेघा वेमुरी कौन हैं?
इजरायल ने क्या कहा?
इजरायल ने इस हमले की निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डेनन ने कहा, 'यहूदियों के खिलाफ आतंकवाद सिर्फ गाजा तक सीमित नहीं है। यह पहले से ही अमेरिका की सड़कों को जला रहा है।'
उन्होंने कहा, 'कोलोराडो के बोल्डर में यहूदी लोगों ने बंधकों की रिहाई जैसी मानवीय मांग को लेकर मार्च किया। जवाब में यहूदी प्रदर्शनकारियों पर क्रूरता से हमला किया गया।' उन्होंने कहा, 'कोई गलती न करें- यह कोई राजनीतिक विरोध नहीं है, यह आतंकवाद है।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap