अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शनिवार को देशभर में टेस्ला के शोरूम और सर्विस सेंटर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर लेकर एलन मस्क के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए और जमकर नारे लगाए।
सरकारी खर्च में कटौती और अमेरिकी सरकार के संवेदनशील डेटा तक मस्क की पहुंच का लोग विरोध कर रहे है। प्रदर्शनकारी ट्रंप प्रशासन में एलन मस्क की भूमिका का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि ट्रंप के सत्ता में लौटते ही एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी या DOGE का प्रमुख बनाया गया है, जिसका अब लोग जमकर विरोध कर रहे है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से टॉयलेट पेपर के लिए तरस जाएगा अमेरिका
टेस्ला शोरूम के बाहर निकाली रैली
अमेरिका समेत पूरे यूरोप के कई देशों में लोगों ने टेस्ला के शोरूम के बाहर रैली निकाली। मस्क पर अमेरिकी सरकार को पूरा बर्बाद करने का आरोप लग रहा हैं। प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे हैं कि 'टेस्ला को रोकना, मस्क को नुकसान पहुंचाना है।' 'मस्क को रोकना जीवन और लोकतंत्र को बचाना है।'
277 शोरूम को घेरा
प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका में ऑटोमेकर के सभी 277 शोरूम और सर्विस सेंटरों को घेर लिया था, ताकि कंपनी की बिक्री में गिरावट आ सके। बता दें कि हाल ही में टेस्ला की बिक्री में तेजी से गिरावट देखने को मिले है। दर्जनों प्रदर्शकारियों की भीड़ न्यू जर्सी, मैसाचुसेट्स, कनेक्टिकट, न्यूयॉर्क, मैरीलैंड, मिनेसोटा के टेस्ला शोरूम पर उमड़ी और जमकर नारे लगाए। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में प्रदर्शनकारियों को 'अगर आप एलन से नफरत करते हैं तो हॉर्न बजाएं' जैसे बैनर लहराते हुए दिखाया गया।
यह भी पढ़ें: विदेशी छात्रों को हमास से हमदर्दी पड़ेगी भारी, US से निकालेंगे ट्रम्प
देशभर में प्रदर्शन
देशभर में वाशिंगटन, शिकागो, इंडियानापोलिस, सिनसिनाटी और सिएटल जैसे प्रमुख शहरों के साथ-साथ वर्जीनिया, पेंसिल्वेनिया और कोलोराडो के शहरों में टेस्ला के स्थानों के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए। 230 से अधिक स्थानों पर प्रदर्शनकारियों को एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन करते देखा गया। हालांकि, यूरोप में इतनी बड़ी संख्या में लोग नहीं जुटे। कुछ लोगों ने टेस्ला के कारों में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने इस हरकत की निंदा की और इसे आतंकवाद करार दिया।