logo

ट्रेंडिंग:

ट्रंप के ग्रीनलैंड पर कब्जे के दावों पर क्या बोले बाइडेन के मंत्री?

बाइडेन सरकार में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ट्रंप के ग्रीनलैंड पर कब्जे के दावों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं होने वाला है।

antony blinken

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन। (Photo Credit: X@SecBlinken)

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से चुनाव जीता है, तब से वो अपने पड़ोसी मुल्कों को लेकर बयान देते आ रहे हैं। ट्रंप कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात कर रहे हैं तो ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर कब्जे की भी बात उन्होंने कही है। अब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ट्रंप की बयानबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ग्रीनलैंड पर कभी भी अमेरिका का कब्जा नहीं हो सकता।

इस पर बात करने में वक्त बर्बाद न करेंः ब्लिंकन

एंटनी ब्लिंकन ने मीडिया से कहा, 'ग्रीनलैंड को लेकर जो कहा गया है वो वाकई अच्छा नहीं है, लेकिन शायद उससे भी जरूरी ये है कि ये एक ऐसा विचार है, जो कभी नहीं होने वाला। इसलिए हमें इस बारे में बात करने में बहुत समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।'


ट्रंप लगातार कनाडा, ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर कब्जा करने की बात कर रहे हैं। इस पर ब्लिंकन ने कहा, 'हम मजबूत हैं। हम तब और ज्यादा प्रभावी हो जाते हैं जब हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करते हैं और इसके हमें बेहतर नतीजे मिलते हैं। ऐसी बातें न कहें या न करें जो हमें अलग-थलग कर दें।'

इजरायल-हमास जंग पर क्या बोले ब्लिंकन?

ब्लिंकन ने इस बात पर जोर दिया कि बाइडेन सरकार ने गाजा में सीजफायर समझौते और बंधकों की रिहाई और यूक्रेन को लेकर काफी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा, 'आज के समय में बहुत सारी चीजें हो रही हैं और मैं ये सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जो नई सरकार आ रही है, वो पहले दिन से ही इसमें शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम बहुत सारे सकारात्मक काम सौंप रहे हैं और अगर नई सरकार इसे आगे बढ़ाती है तो मुझे लगता है कि ये अमेरिका के हित में होगा।'


यूक्रेन को लेकर ब्लिंकन ने कहा कि 'मेरा मानना है कि अगली सरकार एक बेहतर सौदे पर बातचीत करना चाहेगी। सबसे अच्छा सौदा वही होगा जो रूस को अपनी आक्रामकता दोहराने से रोके।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap