logo

ट्रेंडिंग:

डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप हो गए हैं अलग? व्हाइट हाउस ने तोड़ी चुप्पी

जर्निलिस्ट और लेखक माइकल वोल्फ ने दावा किया है कि ट्रंप और मेलानिया अलग हो गए हैं। दरअसल, ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के बाद से मेलानिया ने व्हाइट हाउस में 14 दिन से भी कम समय बिताया है।

Trump and Melania separated?

ट्रंप और मेलानिया, Photo Credit: PTI

मशहूर पत्रकार और लेखक माइकल वोल्फ का दावा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया अब एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। वोल्फ ने यह बात कई इंटरव्यू में कही और अपनी किताबों में भी इसका जिक्र किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद मेलानिया ने व्हाइट हाउस में बहुत कम समय बिताया है यानी 14 दिन से भी कम समय वह व्हाइट हाउस में रही हैं। 

 

माइकल वोल्फ ने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर कहा कि ट्रंप और मेलानिया अब पति-पत्नी की तरह नहीं रहते। उनके मुताबिक, दोनों अब अलग-अलग जिंदगी जी रहे हैं। वहीं, व्हाइट हाउस की तरफ से इस दावे को खारिज किया गया है। ट्रंप के कम्युनिकेशन डायरेक्टर स्टीवन चेउंग ने वोल्फ की आलोचना करते हुए उन्हें 'मूर्ख' बताया और कहा कि वह सच से दूर हैं।

बता दें कि वोल्फ पहले भी ट्रंप पर कई चर्चित किताबें लिख चुके हैं, जैसे कि 2018 की फायर एंड फ्यूरी और हाल ही में प्रकाशित ऑल ऑर नथिंग: हाउ ट्रंप रिकैप्चर्ड अमेरिका।

 

यह भी पढ़ें: फिर शुरू होगी जंग? PAK के मंत्री का दावा- 18 मई तक ही है सीजफायर

मेलानिया ट्रंप पर उठे सवाल

मेलानिया ट्रंप की मौजूदगी को लेकर भी कई सवाल उठे हैं। न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वह व्हाइट हाउस में बहुत कम समय बिताती हैं। एक इतिहासकार ने कहा कि बेस ट्रूमैन के बाद मेलानिया सबसे 'लो प्रोफाइल' फर्स्ट लेडी हैं।

 

मेलानिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपना समय वाशिंगटन, फ्लोरिडा के मार-ए-लागो और न्यूयॉर्क के बीच बांटेंगी, जहां उनका बेटा बैरन अब NYU में पढ़ाई कर रहा है।  मेलानिया ने 13 जनवरी को फॉक्स एंड फ्रेंड्स पर एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं व्हाइट हाउस में रहूंगी। और जब मुझे न्यूयॉर्क में रहने की आवश्यकता होगी, तो मैं न्यूयॉर्क में रहूंगी। जब मुझे पाम बीच में रहने की आवश्यकता होगी, तो मैं पाम बीच में रहूंगी। मेरी पहली प्राथमिकता एक मां बनना, एक प्रथम महिला बनना और एक पत्नी बनना है।'

 

यह भी पढ़ें: जंग कहीं भी हो, हर मंच का सरपंच बनने की बेताबी, हर बार फेल रहे ट्रम्प!

कई मौकों पर दिखे साथ

हालांकि, वह कुछ खास मौकों पर सार्वजनिक रूप से दिखाई दी हैं, जैसे अप्रैल में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में ट्रंप के साथ रोम जाना और व्हाइट हाउस में ईस्टर एग रोल कार्यक्रम में हिस्सा लेना। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap