कंपनी से निलंबित होने के बाद एस्ट्रोनॉमर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रहे एंडी बायरन ने इस्तीफा दे दिया है। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में कंपनी की ही ह्यूमन रिसोर्स (HR) विभाग की हेड क्रिस्टिन कैबोट के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद कंपनी ने उन्हें निलंबित करने के बाद जबरन छुट्टी पर भेज दिया था। अब एस्ट्रोनॉमर कंपनी ने एक बयान में कहा कि एंडी बायरन का इस्तीफा क्रिस्टिन कैबोट से जुड़े कोल्डप्ले किस कैम कांड के बाद आया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब अगले सीईओ की तलाश की जा रही है। फिलहाल एस्ट्रोनॉमर के को-फाउंडर पीट डेजॉय को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है।
अमेरिका के मैसाचुसेट्स के फॉक्सबोरो स्थित जिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट था। इसमें एंडी बायरन और उनकी एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट भी पहुंचे थे। यहां दोनों ने बाहों में बाहें डाल रखी है। उनके इसी पाल का प्रसारण स्टेडियम में लगी एक बड़ी स्क्रीन पर होने लगता है। बाद में दोनों का यही वीडियो टिकटॉक पर वायरल होने पर बवाल मच गया। वीडियो में एंडी बायरन ने एचआर हेड को बाहों में भर रखा है। जैसे ही उनका वीडियो स्क्रीन पर चालू होता है तो तुरंत दोनों एक-दूसरे से अलग होते हैं और चेहरा छिपाने की कोशिश करते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अफेयर्स की कयासबाजी लगाई जाने लगी।
यह भी पढ़ें: 'माफी' नहीं 'बदला', निमिषा की फांसी रुकने का आखिरी रास्ता भी बंद?
दोनों की हो चुकी शादी
एंडी बायरन की शादी मेगन केरिगन नाम की महिला से हुई है। वहीं एचआर हेड भी शादीशुदा हैं। उनका विवाह प्राइवेटियर रम के सीईओ एंड्रयू कैबोट के साथ हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को कंपनी ने जबरन छुट्टी पर भेज दिया था। अमेरिकी कंपनी एस्ट्रोनॉमर ने अपने एक बयान में कहा कि हम स्थापना के समय से हमारा मार्गदर्शन करने वाले मूल्यों और संस्कृति के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंपनी के लीडर्स से मानक स्थापित करने और आचरण की अपेक्षा की जाती है। निदेशक मंडल ने मामले की औपचारिक शुरूआत कर दी है। जल्द ही और जानकारी साझा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: स्पेस स्टेशन से क्या लेकर लौट रहे शुभांशु शुक्ला? सब जान लीजिए
रातोंरात बदल गई कंपनी की पहचान
एक अन्य बयान में कंपनी ने कहा कि इस हफ्ते से पहले हमें डेटा ऑपरेशन क्षेत्र में अग्रणी कंपनी के तौर पर जाना जाता था। हम डेटा टीमों को आधुनिक एनालिटिक्स से प्रोडक्शन एआई तक हर चीज में सहायता करते हैं, लेकिन हमारी कंपनी की पहचान रातोंरात बदल गई। मगर हमारे प्रोडक्ट और ग्राहकों के लिए हमारा काम नहीं बदला है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ काम जारी रखेंगे। अपने ग्राहकों को सबसे कठिन डेटा और एआई समस्याओं में सहायता करेंगे।