भारत विरोधी बांग्लादेश की वर्तमान सरकार चीन के साथ नजदीकियां लगातार बढ़ा रही है। चीन के साथ मिलकर बांग्लादेश की कट्टरपंथी अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस भारत को समुद्र के रास्ते घेरने की योजना बना रहे हैं। भारत को घेरने के लिए यूनुस ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बांग्लादेश की यात्रा पर आने का न्यौता दिया है।
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस अपने चार दिवसीय यात्रा पर बीजिंग गए थे। इस दौरान उन्होंने भारत के बारे में एक बयान दिया और चीन को अपने देश में आने का निमंत्रण जारी किया। दरअसल, मुहम्मद यूनुस ने जिनपिंग के सामने कहा कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य- (अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा) चारों तरफ से जमीन से घिरा हुआ बताया और कहा कि इन सातों राज्यों की समुद्र तक सीधी पहुंच नहीं है।
यह भी पढ़ें: भारत ने न्यूयॉर्क टाइम्स को लगाई फटकार, HAL और रूस से जुड़ा है मामला
'बांग्लादेश समुद्र का इकलौता संरक्षक'
इस ओर इशारा करते हुए बांग्लादेश ने चीन को सुझाव दिया कि इस क्षेत्र में बांग्लादेश समुद्र का इकलौता संरक्षक है, इस नाते चीन यहां आकर ढाका की मदद से अपना आर्थिक विस्तार कर सकता है। यूनुस का यह बयान इस ओर साफ तौर से इशारा कर रहा है कि बांग्लादेश चीन के साथ मिलकर रणनीतिक रूप से भारत को घेरने की प्लानिंग कर रहा है।
मुहम्मद यूनुस ने बयान में कहा, 'भारत के पूरब के सात राज्य, जिसे सेवन सिस्टर्स कहा जाता है। ये राज्य जमीन से घिरे हुए राज्य हैं। ये भारत के जमीन से घिरे हुए राज्य हैं। इन राज्यों के पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है।'
यूनुस ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा, 'हम इस पूरे क्षेत्र के लिए समुद्र के एकमात्र संरक्षक हैं। इसलिए यह एक बड़ी संभावनाओं को खोलता है। इससे चीन की अर्थव्यवस्था का विस्तार हो सकता है। सामान बनाएं, सामानों का उत्पादन करें, सामान की मार्केटिंग करें, सामान को चीन में लाएं, इसे पूरी दुनिया में ले जाएं।'
साथ ही यूनुस ने तीस्ता नदी सहित नदी जल प्रबंधन के लिए चीन की तारीफ सराहना की। यह क्षेत्र भारतीय अपस्ट्रीम क्षेत्र से भी शेयर करता है। उन्होंने कहा, 'हम यहां आपसे सीखने आए हैं कि हम जल संसाधनों को लोगों के लिए कैसे उपयोगी बना सकते हैं।'
भारत ने बांग्लादेश का दिया जवाब
वहीं, बांग्लादेश को भारत ने जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने एक्स पर चीन को दिए गए यूनुस के निमंत्रण में सातों भारतीय राज्यों के जमीन से घिरे होने के बारे में की गई टिप्पणी पर सवाल उठाया।
सान्याल ने पूछा, 'यह दिलचस्प है कि यूनुस चीन से इस आधार पर सार्वजनिक अपील कर रहे हैं कि भारत के 7 राज्य जमीन से घिरे हैं। चीन का बांग्लादेश में निवेश करने का स्वागत है, लेकिन 7 भारतीय राज्यों के जमीन से घिरे होने का वास्तव में क्या महत्व है?'