logo

ट्रेंडिंग:

बांग्लादेश में हिंसा जारी; दरवाजा बंद कर जला दिया घर, 7 साल की बच्ची जिंदा जली

बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। कहीं आगजनी तो कहीं तोड़फोड़ की घटनाएं हो रहीं हैं। कट्टरपंथियों ने BNP नेता के घर को भी फूंक दिया, जिसमें उनकी बेटी की मौत हो गई।

bangladesh violence

बांग्लादेश में कई दिन से हिंसा हो रही है। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बांग्लादेश में हालात एक बार फिर बिगड़ गए हैं। कट्टरपंथियों की भीड़ जगह-जगह तोड़फोड़ और हिंसा कर रही है। घरों, इमारतों और दफ्तरों को फूंक दिया जा रहा है। भीड़ ने एक हिंदू युवक को भी हत्या कर उसे जिंदा जला दिया। इस बीच खबर है कि कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता के घर को जला दिया था, जिसमें उनकी 7 साल की बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई।

 

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना रात 1 बजे की है। कट्टरपंथियों की भीड़ ने BNP नेता बिलाल हुसैन के घर को जला दिया था। उनका घर लक्ष्मीपुर सदर उपजिला में था। बिलाल हुसैन एक कारोबारी होने के साथ-साथ BNP के बड़े नेता हैं।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त घर में आग लगाई गई, उस वक्त बिलाल हुसैन और उनकी बेटियां थीं। इसमें बिलाल हुसैन, उनकी दो बेटियां- सलमा अख्तर (16) और सामिया अख्तर (14) बुरी तरह झुलस गईं। इसमें उनकी 7 साल की बेटी जिंदा जलकर मर गई।

 

बांग्लादेश में जुलाई विद्रोह के नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद से हिंसा जारी है। उस्मान हादी को रविवार को ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया है। उस्मान हादी को 12 दिसंबर को गोली मार दी थी, जिसके बाद 19 दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।

 

यह भी पढ़ें-- बांग्लादेश में क्यों फूंके गए सिर्फ 2 अखबारों के दफ्तर, भारत का एंगल क्या है?

दरवाजा बंद कर दिया और आग लगा दी

बिलाल की मां हाजिरा बेगम ने स्थानीय मीडिया को बताया कि भीड़ ने उनके घर के दोनों दरवाजे बंद कर दिए थे और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी।

 

उन्होंने दावा करते हुए कहा, 'डिनर के बाद हम सोने चले गए थे। रात को करीब 1 बजे मैं उठी तो खिड़की से देखा कि मेरे बेटे का घर जल रहा था। मैं चिल्लाते हुए भागी लेकिन बाहर से दरवाजा बंद था। मेरा बेटा किसी तरह दरवाजा तोड़कर बाहर निकला। उसकी पत्नी नजमा 4 महीने के बेटे और 6 साल के बेटे हबीब को लेकर बाहर निकली।'

 

उन्होंने कहा, 'मेरी पोतियां सलमा, सामिया और आयशा एक कमरे में थीं। दो को तो बचा लिया गया लेकिन बुरी तरह झुलस गई थीं। आयशा की अंदर ही मौत हो गई। बिलाल भी बुरी तरह जल गया।'

 

यह भी पढ़ें-- कौन थे शरीफ उस्मान हादी, जिनकी मौत के बाद भड़क उठा बांग्लादेश?

बिलाल और दो बेटियां की हालत नाजुक

घर में आग लगने के बाद बिलाल और उनकी दो बेटियों जान भले ही बच गई हो लेकिन तीनों बुरी तरह झुलस गए हैं।

 

लक्ष्मीपुर सदर अस्पताल के डॉ. अरुप पाल ने डेली स्टार को बताया, 'रात करीब 2 बजे दो बच्चियां और उनके पिता को लाया गया था। बिलाल हुसैन को यहां भर्ती किया गया है, जबकि दोनों बच्चियों को ढाका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बरिन एंड प्लास्टिक सर्जरी में रेफर कर दिया गया है।'

 

उन्होंने बताया कि दोनों बच्चियों की हालत बहुत नाजुक हैं। दोनों का शरीर 50 से 60 फीसदी तक जल गया है।

 

वहीं, पुलिस का कहना है कि वह इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस हरकत में कौन लोग शामिल हैं और उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap