logo

ट्रेंडिंग:

ट्रंप-जिनपिंग लगा रहे बोली? अब चीन ने US पर लगाया 125% टैरिफ

चीन ने अमेरिकी इम्पोर्ट को टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिया है। इससे पहले तक अमेरिका पर 84% टैरिफ लगता था। इससे अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और तेज हो गया है।

china us trade war

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका पर बोली के अंदाज में टैरिफ बढ़ाते जा रहे हैं। ट्रंप ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 145% कर दिया तो जिनपिंग ने भी अमेरिका पर 125% टैरिफ लगा दिया। 

 

चीन के वित्त मंत्रालय ने बताया है कि अमेरिका के सामान पर यह बढ़ा हुआ टैरिफ 12 अप्रैल से लागू होगा। इससे पहले चीन ने कुछ दिन पहले ही अमेरिका पर टैरिफ बढ़ाकर 84% किया था।


चीन ने यह कदम तब उठाया है, जब एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उस पर टैरिफ बढ़ाकर 145% करने का ऐलान किया था।

 

यह भी पढ़ें-- चीन की वह ताकत जिसके दम पर US से ले लिया पंगा, टैरिफ वॉर की पूरी कहानी

चीन बोला- आखिरी तक लड़ेंगे

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने चीन के वित्त मंत्रालय के हवाले से बताया है कि चीन ने साफ कर दिया है कि वह आखिरी तक लड़ेगा। चीनी वित्त मंत्रालय ने कहा, 'अगर अमेरिका, चीन के हितों का लगातार उल्लंघन करता रहेगा, तो चीन भी जवाबी कदम उठाएगा और आखिरी तक लड़ेगा।'

जिनपिंग बोले- चीन किसी से नहीं डरता

अमेरिका से जारी ट्रेड वॉर के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। जिनपिंग ने कहा, 'चीन किसी से नहीं डरता है। पिछले 70 साल में चीन का जो विकास हुआ है, वह उसकी कड़ी मेहनत और आत्मनिर्भर का नतीजा है।'


जिनपिंग ने यह सारी बातें स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज से मुलाकात के दौरान कहीं। जिनपिंग ने कहा, 'ट्रेड वॉर में किसी की जीत नहीं होती। दुनिया के खिलाफ जाने का मतलब है खुद के खिलाफ जाने।'

 

यह भी पढ़ें-- ज्वेलरी पर असर, फार्मा बेअसर, टैरिफ से किस सेक्टर को होगा नुकसान?

चीन-अमेरिका में तेज हो रहा ट्रेड वॉर

चीन और अमेरिका में ट्रेड वॉर अब तेज होता जा रहा है। ट्रंप ने सबसे पहले चीनी इम्पोर्ट पर 3 मार्च को 20% टैरिफ लगाया था। बाद में 2 अप्रैल को ट्रंप ने 34% टैरिफ और बढ़ा दिया। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर टैरिफ बढ़ाकर 34% कर दिया। 


इसके बाद ट्रंप ने चीन को 34% टैरिफ लगाने का फैसला वापस लेने को कहा। जब चीन ने ऐसा नहीं किया तो उन्होंने 50% टैरिफ और बढ़ा दिया। इस तरह चीनी इम्पोर्ट पर टैरिफ बढ़कर 104% हो गया। इसके बाद चीन ने भी टैरिफ बढ़ाकर 84% कर दिया। 


9 अप्रैल को ट्रंप ने जब 70 से ज्यादा देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिन के लिए रोकने का ऐलान किया तो चीन को इससे छूट नहीं मिली। उल्टा चीन पर उन्होंने टैरिफ को और बढ़ा दिया। चीन पर अमेरिका ने अब टैरिफ बढ़ाकर 145% कर दिया। इसके जवाब में अब चीन ने भी टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap