पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग लगातार उठ रही थी और भारत ने पहलगाम अटैक का बदला ले लिया है। देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी। इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया है। इस ऑपरेशन को तीनों सेनाओं ने मिलकर अंजाम दिया है। अब इस हमले के बाद भारत के दूसरे पड़ोसी देश चीन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। चीन ने पाकिस्तान के अंदर भारतीय सेना की इस सैन्य कार्रवाई पर चिंता जताई है। पाकिस्तान के दोस्त तुर्की ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है।
चीन ने भारत की इस सैन्य कार्रवाई के बाद एक बयान जारी किया है। इस बयान में चीन ने भारतीय सेना के अभियान को खेदजनक बताया है। चीन ने कहा, 'मौजूदा समय में जिस तरह के हालात भारत और पाकिस्तान के बीच बन रहे हैं उसे देखकर हम चिंतित हैं।' चीन ने दोनों देशों को बातचीत का रास्ता अपनाने के लिए कहा है। चीन ने अपने बयान में कहा है, 'भारत और पाकिस्तान हमेशा एक दूसरे के पड़ोसी हैं और पड़ोसी रहेंगे। चीन आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। चीन, भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील करता है।' चीन ने कहा है कि दोनों देश संयम बरतें और ऐसे कदम उठाने से बचें जिससे स्थिति और खराब हो जाए।
यह भी पढ़ें-- जैश, लश्कर और हिज्बुल, भारतीय सेना ने इन 9 ठिकानों को ही क्यों चुना?
तुर्की पाकिस्तान के साथ
भारत के आतंकवादियों के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर तुर्की ने भी प्रतिक्रिया दी है। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, 'तुर्की के विदेश मंत्री फिदान ने पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से बात करके भारत के अनुचित हमले के खिलाफ पाकिस्तान के साथ तुर्की की एकजुटता व्यक्त की है। भारत ने पाकिस्तान की संप्रभुत्ता का उल्लंघन किया है और निर्दोष नागरिकों की जान ली है।' तुर्की ने क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति के बिगड़ने पर चिंता चताई है।
पाकिस्तान का सहारा चीन
चीन की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब भारत ने पाकिस्तान की सीमा के 100 किलोमीटर अंदर तक घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को राफेल विमानों और मिसाइलों से निशाना बनाया। पाकिस्तान को पहले ही भारत की कार्रवाई की आशंका थी और वह बार-बार मदद की गुहार लगा रहा था। चीन भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाता रहा है। इस बार भी वह भारत और पाकिस्तान को शांति का पाठ पढ़ा रहा है।
भारत ने लिया बदला
पाकिस्तान पर भारत की यह एयरस्ट्राइक बुधवार रात 1 बजे के आसपास हुई। भारतीय सेना ने रात 1 बजकर 44 मिनट पर इसकी जानकारी दी। भारतीय सेना ने बताया, 'पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई गई और अंजाम दिया गया।' भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुहतोड़ जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें-- कब, कहां और कैसे? पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' की पूरी कहानी
पाकिस्तान ने क्या कहा?
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक में 8 लोगों की मौत हो गई है। लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का दावा है कि पंजाब प्रांत के अहमदपुर ईस्ट में एक 3 साल की बच्ची की भी मौत हो गई है। PoK के कोटली में हुई एयरस्ट्राइक में 16 साल की लड़की और 18 साल के लड़के की मौत का दावा पाकिस्तान ने किया है।
इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने यह भी दावा किया है कि भारत के हमले के दौरान पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के 5 लड़ाकू विमान और एक ड्रोन को मार गिराया है। पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय सेना के 3 राफेल, 1 मिग-29 और 1 सुखोई-30 विमान को मार गिराया है। पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के विमान और ड्रोन को मार गिराने का दावा तो कर दिया लेकिन यह नहीं बताया कि इन्हें कहां और कैसे मारा है।