logo

ट्रेंडिंग:

अमेरिका या यूरोप नहीं इन देशों में चलता है सबसे तेज इंटरनेट, कितनी है स्पीड?

साल 2026 के ताजा आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि दुनिया के किन पर्यटन शहरों में मोबाइल इंटरनेट की रफ्तार 'सुपरफास्ट' है और कहां टूरिस्ट को नेटवर्क के लिए जूझना पड़ सकता है। इस लिस्ट में खाड़ी देशों (GCC) का दबदबा कायम है।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, AI Generated Image

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पर्यटन के लिए विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए अब 'इंटरनेट स्पीड' होटल और साइटसीन जितनी ही महत्वपूर्ण हो गई है। साल 2026 की नई वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार, कतर की राजधानी दोहा दुनिया भर के पर्यटकों के लिए सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट देने वाला शहर बनकर उभरा है। 354.5 Mbps की औसत स्पीड के साथ दोहा ने न केवल रिकॉर्ड बनाया है बल्कि यह यात्रियों को भारी-भरकम मैप्स और हाई-डेफिनिशन वीडियो बिना किसी बफरिंग के इस्तेमाल करने की सुविधा दे रहा है।

 

दोहा को कड़ी टक्कर देते हुए संयुक्त अरब अमीरात का दुबई दूसरे नंबर पर काबिज है। 351.8 Mbps की रफ्तार के साथ दुबई डिजिटल रूप से दुनिया के सबसे उन्नत शहरों में गिना जा रहा है। ये आंकड़े बताते हैं कि खाड़ी देशों ने अपनी 5G इंफ्रास्ट्रक्चर में कितना भारी निवेश किया है। जहां दुबई और दोहा जैसे शहर पर्यटकों को 'पलक झपकते ही' डाउनलोड की सुविधा दे रहे हैं, वहीं दुनिया के कुछ ऐसे शहर भी हैं जहां इंटरनेट की स्थिति काफी दयनीय है।

 

यह भी पढ़ें: कंडोम महंगा, वन चाइल्ड पॉलिसी खत्म की, फिर भी कम होती जा रही चीन की जनसंख्या

टॉप-10 और सबसे धीमे शहर

रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप-3 में पूरी तरह खाड़ी देशों का कब्जा है। अबू धाबी 325.9 Mbps के साथ तीसरे स्थान पर है। यूरोप की बात करें तो डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन 255.9 Mbps की स्पीड के साथ इस महाद्वीप का नेतृत्व कर रही है। चीन के शंघाई और बीजिंग जैसे महानगरों ने भी टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है, जो यह दर्शाता है कि वहां की आबादी के दबाव के बावजूद नेटवर्क स्थिर बना हुआ है।

  • कतर की राजधानी दोहा में औसत स्पीड (Mbps) 354.5
  • UAE के शहर में दुबई में 351.8 Mbps
  • UAE की राजधानी अबू धाबी में 325.9 Mbps
  • सऊदी अरब की राजधानी रियाद में 273.7 Mbps
  • डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में 255.9 Mbps

पर्यटकों के लिए सबसे धीमे शहर

दूसरी ओर, कुछ फेमस पर्यटन स्थलों पर मोबाइल इंटरनेट की हालत काफी चिंताजनक है। क्यूबा की राजधानी हवाना इस लिस्ट में सबसे नीचे है, जहां औसत स्पीड मात्र 4.5 Mbps है। यहां पर्यटकों को साधारण गूगल मैप्स खोलने में भी काफी समय लग सकता है।

  • हवाना (क्यूबा): 4.5 Mbps (सबसे सुस्त)
  • ला पाज़ (बोलीविया): 9.7 Mbps
  • कराकस (वेनेजुएला): 16.3 Mbps
  • लाहौर (पाकिस्तान): 22.8 Mbps

यात्रियों के लिए रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि जिन देशों में इंटरनेट की रफ्तार 20 Mbps से कम है, वहां जाने वाले पर्यटकों को 'ऑफलाइन मैप्स' पहले से डाउनलोड कर लेने चाहिए। तेज इंटरनेट वाले शहरों (जैसे दोहा और दुबई) में यात्री बिना किसी रुकावट के रिमोट वर्क और लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं।

Related Topic:#International News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap