डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक नाइट क्लब में लाइव शो के दौरान छत गिरने से 98 लोगों की मौत हो गई है और 160 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जेट सेट नाइटक्लब में मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है। यह हादसा मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज के शो के दौरान हुआ। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में मोंटेक्रिस्टी की गवर्नर नेल्सी क्रूज भी शामिल हैं। फिलहाल घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक छत गिरने की वजह का पता नहीं चल सका है।
आपातकालीन बचाव दल के अधिकारी जुआन मैनुअल मेंडेज ने उम्मीद जताई है कि मलबे में दबे कई लोग अभी भी जिंदा होंगे। ऐसे में बचाव का काम तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम मलबे की सफाई कर रहे हैं और लोगों को खोज रहे हैं। हम बिना थके लोगों की तलाश में जुटे हैं।’अधिकारियों ने मंगलवार शाम कहा था कि मलबे में कम से कम 160 लोग घायल हुए हैं।
गवर्नर नेल्सी क्रूज की भी मौत
इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में मोंटेक्रिस्टी की गवर्नर नेल्सी क्रूज भी शामिल हैं। नेल्सी क्रूज भी क्लब में गायिका रूबी पेरेज का शो देखने आई थी। उन्होंने देर रात 12.49 बजे राष्ट्रपति लुईस अबिनाडर को फोन करके बताया था कि छत गिर गई है और वह मलबे में फंस गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक नेल्सी क्रूज को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान क्रूज की मौत हो गई। इसके अलावा पूर्व मेजर लीग बेसबॉल पिचर ऑक्टेवियो डोटेल की भी इस हादसे में मौत हो गई।
राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि सभी बचाव एजेंसियां प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रयास कर रही हैं। उन्होंने लिखा कि हमें जेट सेट नाइटक्लब में हुए हादसे पर गहरा दुख है। उन्होंने लिखा, ‘हमें जेट सेट नाइटक्लब में हुए हादसे पर गहरा दुख है। हादसे के बाद से हम मिनट दर मिनट इससे जुड़ी जानकारी ले रहे हैं।’ राष्ट्रपति अबिनाडर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उन लोगों को गले लगाया जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है। हालांकि, राष्ट्रपति ने मीडिया के सवालों से किनारा कर लिया।
गायिका रूबी पेरेज के शो में हुआ हादसा
यह दुर्घटना उस समय हुई जब मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज परफॉर्म कर रही थीं। पेरेज के मैनेजर एनरिक पॉलीनो ने घटना के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उनकी शर्ट खून से सनी हुई थी। उन्होंने जानकारी दी कि पेरेज का शो सोमवार-मंगलवार की रात से कुछ समय पहले शुरू हुआ था। शो को शुरू हुए अभी एक घंटा ही हुआ था और नाइटक्लब की छत अचानक से गिर गई। पॉलीनो के अनुसार, हादसे में पेरेज के म्यूजिक ग्रुप में शामिल सैक्सोफोन वादक की मौत हो गई जबकि पेरेज सहित अन्य सदस्य घायल हो गए।
नाइटक्लब की छत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। अभी राहत और बचाव का कार्य जारी है। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है, जिसमें कुछ लोगों की हालत गंभीर है। बचाव दल का मानना है कि मलबे में अभी भी लोग दबे हो सकते हैं।