अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब फिल्म इंडस्ट्रीज पर स्ट्राइक की है। उन्होंने अमेरिका से बाहर बनी सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ का ऐलान किया है। ऐसा करने के पीछे ट्रंप ने दावा किया है कि विदेशी फिल्मों की वजह से हॉलीवुड को बहुत नुकसान हो रहा है। ट्रंप ने बताया कि विदेशी जमीन में बनी सभी फिल्मों पर टैरिफ लगाने का आदेश दे दिया है।
ट्रप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर बताया कि अमेरिकी फिल्म प्रोड्यूसर्स और स्टूडियो को लुभाने के लिए विदेशी मुल्क ऑफर दे रहे हैं और ऐसा करके हॉलीवुड को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने इसे 'राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा' बताया है। उन्होंने दावा किया कि अब अमेरिका में कम फिल्में बन रही हैं।

उन्होंने कहा, 'बहुत से देशों ने हमारी फिल्म इंडस्ट्री को चुरा लिया है। अगर वे अमेरिका में फिल्में नहीं बनाना चाहते तो हमें उनकी फिल्मों पर टैरिफ लगाना चाहिए।'
हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि इस टैरिफ को किस तरह लागू किया जाएगा। ट्रंप ने जनवरी में हॉलीवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन, मेल गिब्सन और जॉन वाइट को 'स्पेशल एंबेसेडर' नियुक्त किया था। उस समय ट्रंप ने कहा था, यह एक्टर मेरी आंखें और कान होंगे, क्योंकि वह हॉलीवुड के गोल्डन ऐज की स्थापना करने जा रहे हैं।