logo

ट्रेंडिंग:

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- 'शानदार इंसान हैं'

दावोस में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की एक बार फिर से तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी को अपना दोस्त बताया और बेहतर डील होने की संभावना जताई।

donald trump and narendra modi

डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के दौरान भारत के साथ एक 'अच्छे' व्यापार समझौते पर भरोसा जताया। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'शानदार नेता' और 'अपना अच्छा दोस्त' बताया।

 

ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में अपने भाषण के बाद एक साइडलाइन इंटरव्यू में यह बात कही। मनीकंट्रोल के एक पत्रकार ने उनसे भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के बारे में पूछा था। ट्रंप ने जवाब दिया, 'मुझे आपके प्रधानमंत्री (मोदी) के लिए बहुत सम्मान है। वे एक शानदार इंसान हैं और मेरे दोस्त हैं। हम एक अच्छा डील करने वाले हैं।'

 

यह भी पढ़ेंः कनाडा के प्रधानमंत्री ने यूरोप के देशों को बताया कि ट्रंप से कैसे निपटना है?

अमेरिका ने लगाया था टैरिफ

यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने भारत से आने वाले सामानों पर 50% तक टैरिफ (शुल्क) लगा रखा है। ट्रंप ने इसे रूस से तेल खरीदने की वजह से 'पेनल्टी' बताया था। पिछले पांच महीनों से दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है।

 

पिछले कुछ दिनों में कुछ उलझन वाली बातें हुईं। अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा था कि मोदी जी ने ट्रंप को फोन नहीं किया, इसलिए डील नहीं हुई। भारत ने इस दावे को साफ तौर पर खारिज कर दिया। हालांकि, उम्मीद फिर जग गई है। नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने हाल ही में कहा कि अमेरिका भारत को महत्वपूर्ण साझेदार मानता है और व्यापार वार्ताएं जारी हैं। दोनों देश समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था की तारीफ की

ट्रंप ने दावोस में अपने मुख्य भाषण में अमेरिका की अर्थव्यवस्था की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया का 'आर्थिक इंजन' है। उनके वापस सत्ता में आने के एक साल बाद अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, निवेश बढ़ रहा है, महंगाई कम हो रही है और सीमाएं सुरक्षित हैं। ट्रंप का कहना था कि अमेरिका की मजबूत अर्थव्यवस्था पूरे विश्व के लिए फायदेमंद है।

 

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यह भी कहा कि वह यूक्रेन युद्ध खत्म करने के समझौते के काफी करीब पहुंच गए हैं। ट्रंप दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) में मौजूद हैं। उन्होंने वहां एक सवाल-जवाब सत्र में यह बात कही। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर ज़ेलेंस्की से स्विट्जरलैंड में मुलाकात करेंगे।

 

ट्रंप का कहना था कि अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां वे युद्ध खत्म करने का समझौता कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वे अब एक साथ आकर समझौता कर सकते हैं। अगर वे ऐसा नहीं करते, तो वे बेवकूफ हैं।'

ट्रंप बोले- पुतिन चाहते हैं समझौता

ट्रंप ने दावा किया कि पुतिन युद्ध खत्म करने के लिए समझौता चाहते हैं और ज़ेलेंस्की भी इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पहले दोनों नेता समझौते से पीछे हट चुके थे, लेकिन अब यह डील 'काफी करीब' है।

 

ट्रंप ने कहा, 'हमें इसे रोकना होगा... बहुत सारे लोग मर रहे हैं।' उन्होंने यह भी दोहराया कि वे कई युद्धों में मध्यस्थता कर चुके हैं, जिसमें भारत-पाकिस्तान का भी नाम लिया, हालांकि भारत ने इसे कई बार खारिज किया है।

 

यह भी पढ़ेंः ट्रंप के 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल होंगे नेतन्याहू, बाकी देशों ने क्या कहा?

4 साल से जारी है युद्ध

यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस के यूक्रेन पर हमले की चौथी सालगिरह 24 फरवरी 2022 को पूरी होने वाली है। ट्रंप ने वाशिंगटन के करीब सीजफायर समझौते की ओर बढ़ने का भी जिक्र किया।

 

ट्रंप की यह मुलाकात और बयान दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गए हैं, क्योंकि यूक्रेन युद्ध लंबे समय से चल रहा है और शांति की कोशिशें जारी हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap