अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका का एक मैप पोस्ट किया, जिसमें कनाडा, वेनेजुएला और ग्रीनलैंड को अमेरिकी क्षेत्र का हिस्सा दिखाया गया है। यह मैप, जो AI से बना हुआ लगता है, ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया। अभी ग्रीनलैंड पर कब्ज़े को लेकर ट्रंप की जुबानी जंग यूरोपीय देशों के साथ चल ही रही है।
कुछ मिनट बाद, ट्रंप ने एक और फ़ोटो पोस्ट की, जिसमें वह वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस और सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट मार्को रुबियो के साथ ग्रीनलैंड में USA का झंडा लगाते हुए दिखे, साथ में मैसेज लिखा था 'ग्रीनलैंड US टेरिटरी Est 2026'।
यह भी पढ़ेंः 'शांति नहीं सिर्फ अमेरिका के बारे सोचूंगा', नोबेल न मिलने पर बोले ट्रंप
पोस्ट की फोटो
कुछ मिनट बाद, ट्रंप ने एक और फोटो पोस्ट की, जिसमें वह वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस और सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रूबियो के साथ ग्रीनलैंड में USA का झंडा लगाते हुए दिख रहे हैं। साथ में मैसेज था 'ग्रीनलैंड US टेरिटरी Est 2026'।

पिछले साल राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप ने कनाडा को USA का 51वां राज्य बनाने का ऑफर दिया था। हालांकि, कनाडाई सरकार ने इसका भारी विरोध किया था और इसके बाद दोनों देशों के बीच कड़वाहट भी काफी बढ़ गई थी।
वेनेजुएला में किया था ऑपरेशन
इस महीने की शुरुआत में, अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज ने वेनेजुएला में एक ऑपरेशन किया और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को काराकास से पकड़ लिया, और उन्हें ड्रग्स के आरोपों में ट्रायल के लिए न्यूयॉर्क ले गए। तब से, ट्रंप ने कहा है कि यूनाइटेड स्टेट्स वेनेजुएला को 'चलाएगा' और अमेरिकी कंपनियां इसके तेल को कंट्रोल करेंगी, जो दुनिया में सबसे बड़ा साबित भंडार है। उन्होंने अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को भी वॉशिंगटन की बात मानने या नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है।
हालांकि, यह पहली बार है कि ट्रंप ने वेनेजुएला को लेकर इस तरह से मुखर होकर हक जताया है।

ग्रीनलैंड क्यों चाहते हैं ट्रंप
ट्रम्प ने बार-बार कहा है कि USA को 'राष्ट्रीय सुरक्षा' के लिए विशाल, खनिज से भरपूर ग्रीनलैंड की ज़रूरत है, जबकि अमेरिका का पहले से ही उस द्वीप पर एक बेस है और NATO सहयोगी डेनमार्क के साथ सुरक्षा समझौते भी हैं।
सोमवार को, ट्रम्प ने कहा कि नोबेल पुरस्कार के लिए नज़रअंदाज़ किए जाने के बाद अब वह 'पूरी तरह से शांति' के बारे में सोचने के लिए मजबूर महसूस नहीं करते हैं, और उन्होंने ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने के अपने अभियान को तेज़ कर दिया है।
नॉर्वे के प्रधानमंत्री के साथ एक असाधारण बातचीत में, ट्रम्प ने विशाल आर्कटिक द्वीप पर डेनमार्क के अधिकार पर सवाल उठाया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि वह 'पूरी तरह से नियंत्रण' चाहते हैं।
नॉर्वे को लिखा पत्र
ट्रंप ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर को लिखा था, 'यह देखते हुए कि आपके देश ने 8 से ज़्यादा युद्ध रोकने के लिए मुझे नोबेल शांति पुरस्कार नहीं देने का फैसला किया है, अब मुझे सिर्फ़ शांति के बारे में सोचने की कोई ज़रूरत महसूस नहीं होती।'
यह भी पढ़ें: गाजा में शांति लाने में मदद करेंगे PM मोदी? डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा न्योता
ट्रंप ने यूरोपीय सहयोगियों पर भारी नए टैरिफ लगाने की धमकी भी दी है, जो ग्रीनलैंड खरीदने की उनकी योजना का विरोध कर रहे हैं, जिससे सहयोगी देशों की राजधानियों में चिंता बढ़ गई है और सोमवार को जब शेयर बाज़ार खुले तो वे धड़ाम से गिर गए।