अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरी बार चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। तीसरी बार चुनाव लड़ने पर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'ऐसे कई तरीकें है, जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं।'
ट्रंप के इस बयान से नई बहस शुरू हो गई है, क्योंकि अमेरिका में कोई भी व्यक्ति दो बार से ज्यादा चुनाव नहीं लड़ सकता। अमेरिका में किसी भी व्यक्ति के दो से ज्यादा बार चुनाव लड़ने पर संवैधानिक रोक है। हालांकि, ट्रंप का कहना है कि ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे तीसरी बार भी चुनाव लड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ें-- अल्पसंख्यकों पर ज्ञान देने वाले अमेरिका में यहूदी, सिख, हिंदू अनसेफ?
'मैं मजाक नहीं कर रहा हूं'
ट्रंप वैसे तो कई बार तीसरी बार चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने यह भी कहा कि वे मजाक नहीं कर रहे हैं।
NBC न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, 'ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं।' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा 'इस बारे में अभी सोचना जल्दबाजी होगी।'
इंटरव्यू के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या तीसरी बार राष्ट्रपति बनने से काम का बोझ नहीं बढ़ेगा? इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे काम करना पसंद है।' संविधान बदलने पर जब उनसे पूछा गया कि क्या वे मजाक कर रहे हैं? तो ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा, 'नहीं, नहीं, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं।'
यह भी पढ़ें-- इमिग्रेशन बिल पास, भारत में विदेशियों की अवैध एंट्री होगी मुश्किल
किन तरीकों की बात कर रहे थे ट्रंप?
अमेरिका का संविधान दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति बनने से रोकता है। हालांकि, ट्रंप का कहना है कि 'कई तरीके' हैं, जिनसे ऐसा हो सकता है।
दरअसल, ऐसी चर्चाएं हैं कि 2028 के राष्ट्रपति चुनाव में जेडी वेंस या किसी और को उम्मीदवार बना सकते हैं और चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे सकते हैं, जिसके बाद ट्रंप राष्ट्रपति का पद संभाल सकते हैं। इसे लेकर भी जब ट्रंप से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'हां यह एक तरीका है।'
यह भी पढ़ें-- 24% ही क्यों? वह फॉर्मूला जिससे 1 से 1.24 लाख हुई सांसदों की सैलरी
क्या कहता है अमेरिका का संविधान
अमेरिका में पहले राष्ट्रपति कार्यकाल को लेकर कोई सीमा नहीं थी। बाद में 1951 में अमेरिकी संविधान में 22वां संशोधन किया गया। इसके तहत, कोई भी व्यक्ति दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं बन सकता। फैंकलिन रूजवेल्ट के 4 बार राष्ट्रपति बनने के बाद यह संवैधानिक रोक लगाई गई थी।