23 साल की लड़की मिया ओ ब्रायन की मां ने ऐसा दावा किया है कि इनकी बेटी को बहुत छोटी गलती की बहुत बेवकूफी भरी सजा मिली है। दुबई की एक अदालत ने मिया को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अभी मिया को फिलहाल शहर की सेंट्रल जेल में बंद रखा गया है। मिया लॉ की पढ़ाई करने वाली स्टूडेंट है।
यूनाइटेड किंगडम के लिवरपुल शहर में लॉ की पढ़ाई करने वाली मिया की मां डेनियल का कहना है कि वह अपनी बेटी से पिछले साल 2024 के अक्टूबर से नहीं मिली हैं। मिया की मां का कहना है कि उनकी बेटी GoFundMe में एक फंडरेजर में गलत लोगों के साथ जुड़ गई थी। GoFundMe के प्रवक्ता ने बताया कि फंडरेजर को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा, 'फंडरेजर को हटाए जाने का एक मात्र कारण है कि इसने हमारी सेवा शर्तों में धारा 9 का उल्लंघन किया है। धारा 9 में कुछ क्राइम में धन जुटाने के लिए रुकावट है।'
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश का जिक्र, असीम मुनीर पर हमला; इमरान ने लिया बड़ा पंगा
मिया ओ ब्रायन ने किया क्या है?
मिया की मां या परिवार के किसी भी सदस्य ने उनके क्राइम के बारे में नहीं बताया है। उनके परिवार की तरफ से अदालत की ओग से सुनाए फैसले को बेवकूफी भरी सजा बताया है। द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट मिया को 2024 अक्टूबर में 50 ग्राम क्लास ए ड्रग के साथ पकड़ा गया था। इस ड्रग की कीमत लगभग 2500 पाउंड यानी लगभग ₹3 लाख आंकी गई थी।
यह भी पढ़ें- अमेरिका: मोटे लोगों से दोगुना किराया वसूलेगी यह एयरलाइन
संयुक्त अरब अमीरात में कानून
संयुक्त अरब अमीरात अपने कड़े कानून के लिए जानी जाती है। इस देश में आजीवन कारावास में 15 से 25 साल की जेल होती है। यहां ड्रग तस्करी के लिए, मर्डर या मर्डर के प्रयास, मानव तस्करी और आतंकवाद से जुड़े किसी भी गतिविधियों के लिए आजीवन कारावास की सजा दी जाती है।