logo

ट्रेंडिंग:

अमेरिका के बाद UK की राजनीति में दिलचस्पी क्यों लेने लगे एलन मस्क?

टेस्ला के मालिक एलन मस्क की ब्रिटेन की राजनीति में इतनी दिलचस्पी बढ़ने का क्या कारण है? वह बार-बार प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की क्यों आलोचना कर रहे, आइये समझें।

Elon musk Interests in UK politics

एलन मस्क, Photo Credit: PTI

ब्रिटेन की राजनीति में इन दिनों बड़ी उथल-पुथल मची हुई है। 6 महीने पहले ही प्रधानमंत्री बने कीर स्टारमर की पार्टी 'लेबर'  की लोकप्रियता बिल्कुल लुढ़कने के कगार पर पहुंच गया है। यूगोव (Yougov) के एक सर्व के अनुसार, पिछले 6 महीने के सबसे निचले स्तर पर आकर लेबर पार्टी की लोकप्रियता 26 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इस स्थिति के कारण स्टारमर की सत्ता पर अब खतरा मंडरा रहा हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि स्टारमर की लोकप्रियता घटने के पीछे की सबसे बड़ी वजह ब्रिटेन की राजनीति में अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की एंट्री है। 

 

ब्रिटेन में चल क्या रहा है? 

हाल के दिनों में ब्रिटेन में अवैध प्रवासी खासकर मुस्लिम प्रवासियों का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसके अलावा पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल मामला भी चरम पर है। इन दोनों ही मुद्दों पर एलन मस्क लगातार स्टारमर को घेर रहे हैं। यहीं नहीं, एलन कि दिलचस्पी धुर दक्षिणपंथी पार्टी रिफॉर्म यूके के लीडर नाइजल फराज की ओर बढ़ती जा रही है। वह फराज का खुलकर समर्थन भी कर रहे हैं। एलन ने नाइजल फराज की पार्टी को फंड देने तक की बात कही है। एलन मस्क के समर्थन से फराज की पार्टी रिफॉर्म यूके की लोकप्रियता 6 महीने के भीतर 10 से 25 प्रतिशत बढ़ गई है। 

मस्क ने दिया 'मेक यूरोप ग्रेट अगेन' का नारा

बता दें कि ब्रिटेन में बहुदलीय प्रणाली है। इसके बावजूद लेबर और कंजरवेटिव पार्टी का ही दबदबा बना रहता है। अब तीसरी पार्टी रिफॉर्म यूके भी धीरे-धीरे अपनी जगह बना रही है। वहीं, अब मस्क का समर्थन मिलने से इस पार्टी का नाम और लोकप्रियता और बढ़ गई है। वहीं, मस्क ने मेक यूरोप ग्रेट अगेन (मीगा) का नारा दिया है। 

ब्रिटेन की राजनीति में क्यों घुस रहे एलन मस्क? 

टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलन मस्क हाल ही में ब्रिटेन की राजनीति में एक्टिव हैं। इसके पीछे का कारण क्या है आइये जान लें:

 

राजनीतिक दल को वित्तीय समर्थन:

 

रिपोर्टों के अनुसार, एलन मस्क ब्रिटेन के 'रिफॉर्म यूके' राजनीतिक दल को लगभग 100 मिलियन डॉलर (लगभग 850 करोड़ रुपये) का डोनेशन देने की योजना बना रहे हैं। ब्रिटेन के इतिहास में यह सबसे बड़ा राजनीतिक दान हो सकता है, जो ब्रिटेन की राजनीति को प्रभावित कर सकता है। 

 

प्रधानमंत्री कीर स्टारमर कीआलोचना:

 

एलन मस्क ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर पर 'ग्रूमिंग गैंग्स' मामलों को ठीक से संभालने में विफल रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्टारमर से इस्तीफे की मांग की है, जिससे ब्रिटिश राजनीति में हलचल मच गई है।

 

सत्तारूढ़ दल के साथ संबंध:

 

मस्क के बयानों के बाद, कंजर्वेटिव पार्टी ने 'ग्रूमिंग गैंग्स' के मामलों की नई राष्ट्रीय जांच की मांग की है। इससे मस्क की ब्रिटेन की राजनीति में भूमिका बढ़ गई है। 

 

यह भी पढ़ें: 'मनोरंजन की गारंटी है', Starship का टेस्ट फेल होने पर बोले एलन मस्क

मस्क का ब्रिटेन से कोई व्यावसायिक हित?

एलन मस्क के कई व्यावसायिक हित हो सकते हैं जो उनकी ब्रिटिश राजनीति में इतनी दिलचस्पी बढ़ा रहा हैं। जैसे: ब्रिटेन में टेस्ला की उपस्थिती होना। दरअसल, ब्रिटेन में टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों की बड़ी मांग है। इसके अलावा टेस्ला के सुपरचार्जर नेटवर्क ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके अलावा ब्रिटेन में 2030 से पेट्रोल और डीजल वाहनों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की योजना है। यह कदम टेस्ला जैसी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों के लिए एक बड़ा अवसर पैदा कर सकता है। 

स्टारलिंक (Starlink)

एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी का स्टारलिंक प्रोजेक्ट, ब्रिटेन में तेजी से विस्तार कर रहा है। स्टारलिंक ब्रिटेन के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करा रहा है। यहीं नहीं, स्टारलिंक ब्रिटेन के रक्षा और संचार अवसंरचना के साथ भी साझेदारी करने पर विचार कर रहा है।

बोरिंग कंपनी 

ब्रिटेन में भविष्य की परियोजनाएं
एलन मस्क की बोरिंग कंपनी, जो सुरंग बनाने और हाई-स्पीड ट्रांसपोर्ट सिस्टम विकसित करने में विशेषज्ञ है, ब्रिटेन में हाइपरलूप जैसी परियोजनाओं पर नजर रख रही है। लंदन और अन्य प्रमुख शहरों में ट्रांसपोर्ट सिस्टम सुधारने के लिए यह कंपनी संभावित साझेदार बन सकती है।

मस्क का ब्रिटेन से क्या-क्या होगा फायदा? 

मस्क की कंपनियों को ब्रिटेन की सरकार से नीतिगत समर्थन मिल सकता है, जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों और सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए सब्सिडी। ब्रिटेन में राजनीतिक प्रभाव से मस्क अपनी कंपनियों के लिए रेगुलेटरी प्राथमिकताएं सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके अलावा मस्क की बोरिंग कंपनी या स्टारलिंक जैसी कंपनियां ब्रिटेन में बड़ी परियोजनाओं में भाग लेने के लिए राजनीतिक समर्थन हासिल कर सकती है। 

Related Topic:#Elon Musk

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap