logo

ट्रंप की जीत से एलन को हुआ मुनाफा, नेटवर्थ में 70 बिलियन डॉलर बढ़ोतरी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से सबसे ज्यादा फायदा एलन मस्क को हुआ हैं। एलन की कुल संपत्ति 340 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई है।

Elon Musk is officially the richest

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप, Image Credit: X

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से सबसे ज्यादा फायदा एक्स के मालिक एलन मस्क को हुआ है। ट्रंप की जीत के बाद मस्क की नेटवर्थ में 70 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। मस्क अब आधिकारिक तौर पर सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। दरअसल, टेस्ला का स्टॉक आसमान छू रहा है। इसके अलावा उनकी AI कंपनी xAI भी रिकॉर्ड तोड़ रही है।

 

मस्क के बढ़ते राजनीतिक प्रभाव का असर मस्क की कंपनियों में देखने को मिल रहा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 22 नवंबर की रिपोर्ट्स से पता चला है कि उनकी कुल संपत्ति 340 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई है।

 

5 नवंबर के बाद बदली मस्क की किस्मत 

राष्ट्रपति चुनाव के बाद एलन मस्क की कुल संपत्ति 340 बिलियन डॉलर के आंकड़े को छू गई है। 5 नवंबर को ट्रंप की राष्ट्रपति पद की जीत के बाद एलन मस्क की संपत्ति में बड़ा बदलाव देखने को मिला। चुनाव के बाद के दिनों में निवेशकों ने भरोसा जताया जिसके कारण टेस्ला के शेयर की कीमत में 40% की उछाल आई। शुक्रवार को बाजार बंद होने तक, मस्क की कुल संपत्ति रिकॉर्ड 321.7 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई थी, जो साढ़े तीन साल के सबसे उच्चतम स्तर पर है। 

मस्क की AI कंपनी में भी आया उछाल

द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, एलन मस्क की AI कंपनी XAI की नेटवर्थ भी हाल के हफ्तों में दोगुना बढ़ा है। इसका आंकड़ा अब 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। कंपनी में मस्क की 60 फीसद हिस्सेदारी से उनकी संपत्ति में 13 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एसन मस्क ने ट्रंप के लिए सबसे ज्यादा डोनेट किया है। चंदा देने के अलावा उन्होंने ट्रंप के समर्थन में जमकर चुनाव प्रचार भी किया। जीत के बाद वह भी ट्रंप प्रशासन के अहम हिस्सा बन गए हैं। 

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap