अमेरिका ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने चहेते अरबपति एलन मस्क और पूर्व रिपब्लिकन प्रेसीडेंट में शामिल रहे विवेक रामास्वामी को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। विवेक रामास्वामी जहां सरकार के एफिशियंसी डिपार्टमेंट का नेतृत्व करेंगे, वहीं एलन मस्क, सरकारी कामकाज पर होने वाले खर्च पर नजर रखेंगे और ट्रम्प के चुनावी वादों को पूरा करने में मदद करेंगे।
डोनाल्ड ट्रम्प, मौजूदा ब्यूरोक्रेसी में सुधार चाहते हैं, वे अधिकारियों से खुश नहीं हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद वे गैर जरूरी खर्च पर लगाम लगाएंगे, सरकारी नौकरशाही को खत्म करेंगे। इस काम में उनकी मदद, टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क करेंगे।
ट्रंप के कट्टर समर्थक हैं एलन मस्क
राष्ट्रपति चुनावों के दौरान ही यह साफ था कि एलन मस्क के लिए डोनाल्ड ट्रंप कुछ सोच रहे हैं। यह डीपार्टमेंट DOGE के नाम से जाना चाएगा। एलन मस्क की क्रिप्टो करेंसी भी इसी पर आधारित है, इससे जुड़े कई मीम भी सोशल मीडिया पर शेयर होते रहे हैं। अमेरिका में अब ट्रंप और एलन मस्क की जोड़ी क्या कमाल खिलाएगी, यह देखने वाली बात होगी।
ट्विटर वाला कांड सरकार में भी करेंगे एलन मस्क
एलन मस्क ने कहा था कि वे फेडरल फंड से करीब 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती करने में डोनाल्ड ट्रंप की मदद करेंगे। एलन मस्क ने पहले ही कहा है कि इससे जो लोग सरकारी तंत्र के भ्रष्टाचार में शामिल हैं, उन लोगों में हड़कंप मच जाएगा। एलन मस्क वही हैं, जिन्होंने जब 'ट्विटर' खरीदा था तो सैकड़ों लोगों की नौकरियां खा गए थे। अब अमेरिका में अपनी भूमिका को लेकर सरकारी अफसरों का डरना भी लाजमी ही है।
एलन मस्क को मिल गया तगड़ा इनाम
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के इलेक्शन कैंपेन में खुलकर साथ दिया है। वे इस हद तक ट्रंप की जुबान बोल रहे थे कि उपराष्ट्रपति रहीं कमला हैरिस के खिलाफ भद्दे एनिमेटेड वीडियोज भी पेश करने से बाज नहीं आते थे। विवेक रामास्वामी रिपब्लिकन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के लिए रेस में थे लेकिन जब वे बाहर निकले तो डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में खुलकर आ गए। एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए वह सबकुछ किया, जो अमेरिकी इतिहास में किसी उद्योगपति ने नहीं की। अब उन्हें डोनाल्ड ने इनाम दे दिया है।