फ्रांस में 20 साल के बाद एक शख्स को अपनी ही पत्नी के रेप के मामले में सजा हुई है। रेप सर्वाइवर गिजेल पेलिकोट के पूर्व पति डोमिनिक पेलिकोट समेत 50 अन्य दोषियों को भी सजा सुनाई गई है। डोमिनिक को 20 साल की सजा सुनाई गई है। इस केस में दोषी करार दिए गए अन्य लोगों का कहना है कि जो कुछ हुआ वह रेप नहीं था क्योंकि ये लोग महिला के पति की मर्जी से 'सेक्स गेम' खेल रहे थे। इस मामले में यह भी सामने आया है कि महिला के पति ने जिन लोगों को रेप करने के लिए बुलाया वे सभी उसे ऑनलाइन मिले थे। महिला के पति ने अपना अपराध स्वीकार किया है।
डोमिनिक नाम के इस शख्स को महिला का रेप करने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी रेप करने के लिए बुलाने का दोषी पाया गया है। साथ ही, महिला को बार-बार ड्रग्स देने और लगभग एक दशक तक दुष्कर्म करने का भी दोषी पाया गया है। इस मामले में सजा सुनाते हुए फ्रांस के एविंगनॉन शहर की क्रिमिनल कोर्ट के जज रोजर अराटा ने कहा कि सजा की अवधि के दौरान डोमिनिक को तब तक पैरोल नहीं दी जाएगी जब तक कि वह दो तिहाई सजा न काट ले। यानी कम से कम 13 साल सजा काटने के बाद ही पैरोल मिल पाएगी।
क्या है पूरी कहानी?
इसी कोर्ट ने इस केस में 50 अन्य दोषियों को भी सजा सुनाई है जिनकी उम्र 27 से 74 साल है। इन लोगों को 3 से 20 साल तक की सजा सुनाई गई है। मामले में आरोपी बने लोगों में से एक भी शख्स बरी नहीं हुआ है। मुख्य आरोपी डोमिनिक पेलिकोट की उम्र अब 72 साल हो चुकी है। ट्रायल के दौरान उसने अपने परिवार से माफी मांगी और कोर्ट के सामने स्वीकार भी किया कि वह दोषी है। हालांकि, ज्यादातर अन्य आरोपियों ने रेप करने की बात स्वीकार नहीं किया है। इन लोगों का कहना है कि डोमिनिक से इनकी मुलाकात ऑनलाइन हुई थी और वह रेप नहीं था क्योंकि डोमिनिक और उनकी पत्नी की मर्जी से यह 'सेक्स गेम' हो रहा था। इन लोगों ने यह भी तर्क रखा कि महिला के पति की मर्जी से सब हो रहा था इसलिए यह रेप नहीं है।
इस मामले की सुनवाई 3 महीने तक चली थी। इस केस में रेप पीड़िता का नाम लिखने की वजह भी खास है। 72 साल की गिजेल पेलिकोट ने खुद ही कहा कि वह अपना नाम सार्वजनिक करना चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डोमिनिक ने जो वीडियो बनाए उन्हें भी कोर्ट में देखा जाए। ऐसा करने के पीछे उनकी मंशा यह थी कि बाकी महिलाएं भी हिम्मत जुटाएं और अगर इस तरह के अपराध का शिकार हैं तो आवाज उठाएं।
अक्तूबर में दिए गए बयान में गिजेल ने कहा था, 'मैंने तय किया है कि मैं शर्माऊंगी नहीं। मैंने कुछ गलत नहीं किया है। उन लोगों को शर्म आनी चाहिए।' बता दें कि इस केस के सामने आने के बाद गिजेल के समर्थन में प्रदर्शन भी हुए थे। साथ ही, फ्रांस के रेप संबंधी कानूनों में बदलाव को लेकर खूब बहस भी हुई थी। दरअसल, फ्रांस के रेप संबंधी कानूनी सहमति से सेक्स को लेकर कोई प्रावधान ही नहीं है।