logo

ट्रेंडिंग:

130 साल पुराना अतीत, 2032 में ध्वस्त हो जाएगा गाबा स्टेडियम

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में स्थित ऐतिहासिक गाबा स्टेडियम 2032 ओलंपिक के बाद ध्वस्त किया जाएगा। इसकी जगह विक्टोरिया पार्क में नया स्टेडियम बनेगा। आइए जानते है पूरी खबर।

Gaba Stadium

गाबा का मैदान; Photo Credit: Getty Images

ब्रिस्बेन का ऐतिहासिक गाबा स्टेडियम, जल्द ही अतीत का हिस्सा हो जाएगा। जिस स्टेडियम में अतीत की कई सुनहरी यादों को दुनिया के तमाम देशों ने संजोया है, अब उसे ध्वस्त किए जाने की तैयारी की जा रही है। ब्रिस्बेन में स्थित गाबा स्टेडियम को साल 2032 के ओलंपिक और पैरालंपिक होने के बाद गिरा दिया जाएगा। क्वींसलैंड सरकार ने निर्णय लिया है कि इसे गिरा कर ब्रिस्बेन के विक्टोरिया पार्क में एक नया स्टडियम बनाया जाएगा। जिसकी क्षमता लगभग 63000 सीटों की होगी। गाबा कई सालों से क्रिकेट और AFL (ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग) का सेंटर हेड (प्रमुख केन्द्र) रहा है। इस दौरान इसमें काफी रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं। 

 

पिछले कुछ सालों से गाबा में जाने वाले लोगों को उसके पुराने स्ट्रक्चर और सीमित सुविधाओं को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वहां की सरकार का मानना है कि गाबा की स्थिति में सुधार करने से अच्छा होगा, गाबा को तोड़कर नया स्टेडियम बना दिया जाए। गाबा ने बहुत से ऐतिहासिक क्रिकेट मैच की मेजबानी की है। यह वही स्टेडियम है जहां भारत ने 1988 के बाद साल 2021 में बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

 

यह भी पढ़ें- भारत से अमेरिका तक, मुस्लिम मुल्क कतर इतना 'पावरफुल मीडिएटर' कैसे बना?

क्यों तोड़ा जा रहा है गाबा स्टेडियम?

दरअसल, साल 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है और 2032 में होने वाले ब्रिस्बेन ओलंपिक तक इसके जारी रहने की उम्मीद है। इसलिए क्वींसलैंड सरकार ने इसकी ओपनिंग, क्लोजिंग सेरेमनी और एथलेटिक्स इवेंट के लिए नया स्टेडियम बनाने का प्लान किया है। ओलिंपिक के बाद यह नया स्टेडियम गाबा की जगह क्वींसलैंड के घरेलू स्टेडियम के तौर पर फुटबॉल और क्रिकेट की मेजबानी करेगा और जर्जर गाबा के रेनोवेशन का खर्च बचेगा।

फिर बदलेगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंटरलेशनल कैलेंडर

नए स्टेडियम की घोषणा के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास इंटरनेशनल कैलेंडर बदलने का मौका होगा। 7 साल के नए प्लान में गाबा को केवल 2025-26 तक ही मुकाबले कराने की गारंटी दी गई थी, क्योंकि तब यह तय नहीं था कि गाबा भविष्य में मैचों की मेजबानी कर सकेगा। गाबा को इस साल एशेज के दूसरे मुकाबले की मेजबानी दी गई है।

 

यह भी पढ़ें- हूती विद्रोहियों पर हमला करेगा अमेरिका? ट्रंप का वॉर प्लान हुआ लीक!

कितनी लागत में बनेगा नया स्टेडियम?

रिपोर्ट के मुताबिक इस स्टेडियम बनाने के लिए 20,579 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। इसे क्रिकेट, AFL और अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड क्रिकेट ने इस फैसले का समर्थन किया है, क्योंकि नया स्टेडियम बनने के बाद वहां ICC टूर्नामेंट्स और बिग बैश लीग जैसे टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। 

क्वींसलैंड के मुख्यमंत्री ने क्या कहा

क्वींसलैंड के मुख्यमंत्री डेविड क्रिसफुली ने मंगलवार को यह घोषणा करते हुए कहा है कि नया स्टेडियम क्रिकेट और अन्य खेलों के लिए एक शानदार मंच बनेगा। साथ ही क्वींसलैंड के मुख्यमंत्री ने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा,  'गाबा स्टेडियम जब अपने अंतिम दिनों में होगा और अगर ऑस्ट्रेलिया उसी स्टेडियम पर गोल्ड जीतेगा तो यह कितना अद्भुत होगा।' इस मैदान को ऑस्ट्रेलिया का किला भी कहा जाता है। यहां ऑस्ट्रेलिया को हराना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल होता है।

क्या है गाबा का इतिहास? 

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के लिए गाबा का इतिहास समृद्ध रहा है। 1895 में बने इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 1931 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया में 2005 में पहला टी20 इंटरनेशनल भी यहीं खेला गया था। गाबा 1931 से टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है और यहां कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। इस मैदान पर पहला टेस्ट 1931 में खेला गया था और इस वेन्यू पर अब तक 67 मेंस के मुकाबले खेले गए हैं, साथ ही दो टेस्ट मैच महिला टीम ने भी खेले हैं। इस मैदान पर भारत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT के दौरान खेला था। यह उस सीरीज का तीसरा टेस्ट था जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap