पट्टरपंथ की राह पकड़ चुके बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या कर दी गई है। यह हमला बांग्लादेश के नरसिंहदी जिले में हुआ। यहां कट्टरपंथियों ने एक 23 साल के हिंदू युवक, चंचल चंद्र भौमिक को सोते समय जिंदा जलाकर मार दिया। इससे पहले 27 साल के दीपू चंद्र दास नाम के युवक को भी बांग्लादेशी भीड़ ने जलाकर मार डाला था। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
चंचल चंद्र भौमिक की हत्या शुक्रवार (23 जनवरी) देर रात हुई। घटना नरसिंहदी शहर पुलिस लाइंस इलाके में हुई। मृतक चंचल, कुमिला जिले के बरुड़ा उपजिले के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला था। वह नरसिंहदी पुलिस लाइंस क्षेत्र के खानाबाड़ी मस्जिद बाजार में स्थित एक ऑटोमोबाइल गैरेज में काम करता था।
यह भी पढ़ें: हमारी-आपकी बातें चुरा रहा WhatsApp? मेटा पर मुकदमा हो गया
गैरेज में कैसे लगाई आग?
चंचल शुक्रवार रात गैरेज में अपना काम खत्म करने के बाद थक गया और वर्कशॉप के अंदर ही सो गया। मगर, देर रात अज्ञात कट्टरपंथियों ने गैरेज के शटर के नीचे से आग लगा दी। गैरेज के अंदर पेट्रोल, मोबिल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ मौजूद था, जिससे आग पलक झपकते ही फैल गई। आग इतनी तेज थी कि चंचल को गैरेज से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और जलने और दम घुटने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: तो अलग-थलग पड़े ट्रंप, शांति बोर्ड में G-7, G-20 और BRICS से कौन-कौन?
लोगों ने सुनियोजित हत्या बताई
बांग्लादेश के स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग जानबूझकर दुकान के शटर में आग लगाते हुए दिखाई दिए हैं।
नरसिंहदी सदर मॉडल थाने के प्रभारी निरीक्षक एआर एम अल मामून ने बताया, 'मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच कर रही है। हमने शव को बरामद कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिया है। दोषियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं।'
बता दें कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।