logo

ट्रेंडिंग:

अमेरिकाः फायर ब्रिगेड की टीम पर घात लगाकर हमला, 2 की मौत

अमेरिका के आइदहो में फायर ब्रिगेड की टीम पर घात लगाकर हमला हुआ है। पुलिस ने बताया कि इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है।

idaho

फायरिंग के बाद पुलिस तैनात है। (Photo Credit: Social Media)

अमेरिका के नॉर्थ आइदहो में गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है। यह गोलीबारी नॉर्थ आइदहो की पहाड़ियों पर लगी आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड की टीम पर हुई। 


कूटेनई काउंटी के शेरिफ ऑफिस ने बताया कि रविवार दोपहर को कैनफिल्ड माउंटेन में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम यहां पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि दोपहर 2 बजे के आसपास फायर फाइटर्स पर स्नाइपर से हमला हुआ। 

 

यह भी पढ़ें-- 444 दिन और 52 बंधक; जब ईरान के आगे गिड़गिड़ाता रहा अमेरिका!

क्या घात लगाकर हुआ था हमला?

माना जा रहा है कि पहाड़ियों में जानबूझकर आग लगाई गई थी, ताकि फायर फाइटर्स को निशाना बनाया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि यह आग जानबूझकर लगाई गई थी, ताकि फायर फाइटर्स को लुभाकर हमला किया जा सके। इसे एक घात लगाकर हमला माना जा रहा है।

 


इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ फायरफाइटर्स के प्रेसिडेंट एडवर्ड कैली ने इसे घात लगाकर किया गया हमला बताया है। उन्होंने X पर लिखा, 'घात लगाकर हुए हमले में हमारे दो भाइयों की मौत हो गई है। तीसरे का इलाज चल रहा है।'

 

यह भी पढ़ें-- 37 घंटे, स्टील्थ बम, ताबड़तोड़ हमले, ईरान की तबाही के सबूत देखिए

पुलिस ने क्या बताया?

शेरिफ बॉब नॉरिस ने बताया कि हमला अभी भी हो रहा है। नॉरिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 'हमें नहीं पता कि वहां कितने संदिग्ध छिपे हैं।'


आइदहो के गवर्नर ब्रैड लिटिल ने इसे 'जघन्य हमला' बताया है। उन्होंने कहा, 'यह हमारे बहादुर फायर फाइटर्स पर एक जघन्य हमला है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap