logo

ट्रेंडिंग:

न्यूयॉर्क: घर में आग लगने से 24 साल की भारतीय छात्र की मौत, क्या हुआ था?

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक घर में आग लगने से गंभीर रूप से झुलसी 24 साल की एक भारतीय छात्रा सहजा रेड्डी उदुमाला की मौत हो गई।

Sahaja Reddy Udumala

प्रतीकात्मक तस्वीर।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक घर में आग लगने से गंभीर रूप से झुलसी 24 साल की एक भारतीय छात्रा की मौत हो गईभारतीय मिशन ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक छात्रा का नाम सहजा रेड्डी उदुमाला है। वह न्यूयॉर्क के अल्बानी में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही थी। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि सहजा उदुमाला के असामयिक निधन पर गहरा दुख है।

 

वाणिज्य दूतावास ने बताया, 'इस कठिन समय में हम सहजा रेड्डी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिनकी अल्बानी में घर में आग लगने की घटना में जान चली गई' दूतावास ने साथ ही यह भी कहा कि सहजा रेड्डी उदुमाला के परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव मदद कर रहा है

 

यह भी पढ़ें: पुतिन के 28 घंटे के भारत दौरे में क्या-क्या हुआ? 10 प्वाइंट में समझिए

अल्बानी पुलिस ने दिया बयान

अल्बानी पुलिस विभाग ने एक बयान में बताया कि पुलिसकर्मियों और अल्बानी फायर सर्विस ने चार दिसंबर की सुबह घर में लगी आग पर तुरंत कार्रवाई कीबयान के मुताबिक, जब अधिकारीअग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि घर पूरी तरह से आग की लपटों में घिरा हुआ था और कई लोग अब भी घर के अंदर थे

 

 

 

गंभीर स्थिती में अस्पताल ले जाया गया

बयान में बताया गया कि पुलिसकर्मी और अग्निशमन अधिकारी घर के अंदर चार लोगों का पता लगाने में सफल रहे, जिनका आपातकालीन चिकित्सा कर्मियों ने घटनास्थल पर ही इलाज किया और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी हैबयान के मुताबिक, दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल बर्न सेंटर भेज दिया गया

 

यह भी पढ़ें: नोबेल नहीं तो फीफा ही सही, आखिरकार ट्रंप को मिल ही गया 'शांति पुरस्कार'

 

पुलिस विभाग ने बताया, 'दुखद बात यह है कि आग में झुलसने के कारण युवती की मौत हो गई' पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित करने से पहले उसका नाम जारी नहीं किया था, लेकिन मृतका की पहचान उसके परिवार ने उदुमाला के रूप में की

 

Related Topic:#US News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap