कहते हैं इंसान की किस्मत कभी भी खुल सकती है। यह सच भी है क्योंकि कर्म, मेहनत, सकारात्मक सोच और सही समय पर मिले अवसर इंसान की किस्मत को बदल सकते हैं। मगर, इसमें थोड़ा बहुत ही सही लेकिन भाग्य का भी महत्व होता है। दरअसल, एक भारतीय टेक्नीशियन की संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में लॉटरी लग गई, जिससे उसकी रातों-रात किस्मत बदल गई।
उत्तर प्रदेश के रहने वाली संदीप कुमार प्रसाद पिछले तीन सालों से यूएई में रह रहे हैं। वह दुबई ड्राईडॉक्स में टेक्नीशियन के तौर पर काम करते हैं। संदीप ने अबू धाबी बिग टिकट के ड्रॉ में 15 मिलियन दिरहम यानी भारतीय रुपयों में 34 करोड़ रुपये जीत लिए हैं। इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद संदीप अब अपने परिवार के पास घर लौटना चाहते हैं।
यह लॉटरी जीतने के बाद संदीप कुमार और उनके परिवार में खुशी की लहर है। 30 साल के संदीप ने कहा कि उन्हें ज़िदगी में पहली बार इतनी खुशी है।
यह भी पढ़ें: UN, यूरोपियन यूनियन, G-7 जैसे मजबूत क्यों नहीं हैं SCO जैसे संगठन?
3 सितंबर को बदली ज़िदगी
गल्फ न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप प्रसाद ने 19 अगस्त को विजेता टिकट, संख्या 200669, खरीदा था। 3 सितंबर को उनकी ज़िदगी तब बदल गई जब अबू धाबी बिग टिकट के होस्ट रिचर्ड ने एक लाइव ड्रॉ में उनके टिकट को 15 मिलियन दिरहम (लगभग 35 करोड़ रुपये) के पुरस्कार का विजेता घोषित किया।
भारत से यूएई का सफर
संदीप कुमार प्रसाद पिछले तीन सालों से काम के सिलसिले में यूएई में रह रहे हैं। उनकी पत्नी, दो भाई और एक बहन भारत में ही रहते हैं। पिछले कुछ महीनों से वह अपने पिता की बिगड़ती सेहत को लेकर काफी चिंतित थे। लॉटरी जीतने के बाद अब उनका सपना भारत लौटकर अपने परिवार के पास रहने का है। उन्होंने बताया कि वह अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रंप को एक और झटका, हार्वर्ड का फंड रोकने वाले फैसले को कोर्ट ने पलटा
दोस्तों से पता चला
संदीप प्रसाद को को बिग टिकट ड्रॉ के बारे में सबसे पहले दोस्तों से पता चला। विजेता टिकट को कुल 20 दोस्तों के ग्रुप ने मिलकर खरीदा था। संदीप शुरुआत में नियमित रूप से टिकट नहीं खरीद पाते थे। हालांकि, पिछले तीन महीनों से वह लगातार टिकट खरीद रहे थे। आखिरकार उनकी यह निरंतरता 3 सितंबर को रंग लाई। संदीप को इस जीत की उम्मीद नहीं थी। हालांकि, संदीप के अलावा छह अन्य प्रतिभागियों ने भी 100,000 दिरहम जीते।