इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार को एक ऑफिस बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि इसमें जलने से 20 लोगों की मौत हो गई। बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
जकार्ता पुलिस ने बताया कि यह ऑफिस बिल्डिंग सात मंजिला उंची थी, आग ने देखते ही देखते बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। बताया गया है कि बिल्डिंग में फंसे लोगों को भागने का मौका नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: पुतिन के भारत दौरे के बाद दिखा चीन को लाभ, ग्लोबल साउथ के बहाने क्या चाहता है?
मरने वालों में पांच पुरुष और 15 महिलाएं
सेंट्रल जकार्ता के पुलिस चीफ सुसात्यो पुर्नोमो कोंड्रो के हवाले से न्यूज एजेंसी AFP ने बताया कि मारने वाले 20 लोगों में पांच पुरुष और 15 महिलाएं हैं। उन्होंने आगे बताया कि मरने वालों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। आग के बाद बिल्डिंग से उठे धुएं के गुबार और लपटों से आस-पास के लोगों और काम करने वालों में भी दहशत फैल गई।
लोगों को निकालने की कोशिशें जारी
हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद ऑफिस बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन बिल्डिंग से लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। दरअसल, जिस सात मंजिला बिल्डिंग में आग लगी है, वह टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का ऑफिस है। यह बिल्डिंग माइनिंग से लेकर कृषि सेक्टर में ग्राहकों के साथ हवाई सर्वेक्षण गतिविधियों के लिए ड्रोन मुहैया करवाती है।
यह भी पढ़ें: कर्ज में डूबे पाकिस्तान को मिला और कर्ज, IMF ने दिया 1.2 अरब डॉलर का लोन
पुलिस चीफ सुसात्यो पुर्नोमो ने बताया कि आग पहली मंजिल पर लगी थी। खबर पाकर वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर एक बैटरी थी जिसमें आग लग गई। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने पहले बैटरी में लगी आग पर काबू पा लिया, मगर बाद में जलती हुई बैटरी में लगी आग फैल गई।