logo

ट्रेंडिंग:

इजरायल में बस पर हमला, अचानक गोलियां चलने से मची अफरा-तफरी, 5 की मौत

इजरायल पर रविवार को हूती के ड्रोन हमले के बाद एक चौराहे पर कुछ बंदूकधारियों ने बस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। 

प्रतीकात्मक तस्वीर ।Photo Credit: X/@raz_sauber_

घटनास्थल। Photo Credit: X/@raz_sauber_

सोमवार की सुबह उत्तरी जेरूसलम में एक भीड़भाड़ वाले चौराहे पर कुछ बंदूकधारियों ने एक बस पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इजरायल पुलिस ने बताया कि हमले के तुरंत बाद दो 'आतंकवादियों' को 'न्यूट्रलाइज़' यानी निष्क्रिय कर दिया गया, हालांकि उनकी स्थिति के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। इजरायली मीडिया के अनुसार, हमलावरों ने शहर के उत्तरी भाग के एंट्री प्वाइंट पर एक बस में सवार होने के बाद गोलीबारी शुरू की। यह सड़क पूर्वी जेरूसलम में यहूदी बस्तियों की ओर जाती है।

 

सोशल मीडिया में वायरल फुटेज में दिख रहा कि सुबह के व्यस्त समय में बस स्टॉप के पास गोलीबारी शुरू होने पर यात्रियों को भागते हुए देखा गया। गोलीबारी की वजह से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी। सड़क और फुटपाथ पर कई पीड़ित बेहोश पड़े थे, और चारों तरफ कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे। मगेन डेविड एडोम की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आपातकालीन सेवा और चिकित्सा दल ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की, जिनमें एक 50 वर्षीय व्यक्ति और तीन अन्य लगभग 30 साल के पुरुष शामिल थे। इसके अलावा, कई अन्य घायलों को मेडिकल हेल्प दी गई, और पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

 

यह भी पढ़ेंः नेपाल में सोशल मीडिया बैन, संसद तक घुसे प्रदर्शनकारी, पुलिस से झड़प

किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी

अब तक किसी भी फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला गाजा युद्ध से जुड़ी बढ़ती हिंसा के बीच हुआ है, जिसके कारण इजरायल और इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में संघर्ष तेज हो गया है। यह पिछले एक साल में इजरायल में हुआ सबसे घातक गोलीबारी हमला है।

 

डर और अशांति का माहौल

यह घटना उस समय हुई जब लोग सुबह के समय अपने काम पर जा रहे थे। हमले ने पूरे इलाके में डर और अशांति फैला दी। स्थानीय लोग और अधिकारी अभी भी स्थिति को समझने और इसका जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं। इजरायल पुलिस और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है ताकि आगे किसी भी खतरे को रोका जा सके। यह हमला क्षेत्र में चल रहे तनाव को और गहरा सकता है, और इससे शांति की उम्मीदें और कमजोर हो सकती हैं।

 

 

यह भी पढ़ें- दुनिया खिलाफ, किम जोंग ने कैसे संभाली उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था?

हूती ने भी किया था हमला

रविवार को यमन के हूती विद्रोहियों ने भी इजरायल के रेमन एयरपोर्ट के पास ड्रोन से हमला किया था। कई ड्रोन को तो इजरायल ने निष्क्रिय कर दिया था लेकिन एक ड्रोन इजरायली डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में कामयाब हो गया था। हालांकि, इस घटना में ज्यादा कुछ नुकसान होने की बात नहीं कही गई थी।

Related Topic:#Israel-Hamas Attack

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap