गाजा के लिए मानवीय सहायता लेकर आ रहे जहाज को इजरायली सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है। मेडलीन नाम के इस जहाज में पर्यावरण कार्यकर्ता और नोबल पुरस्कार विजेता ग्रेटा थनबर्ग भी मौजूद हैं। इस जहाज में ग्रेटा थनबर्ग समेत 12 एक्टिविस्ट मौजूद हैं, जिनमें यूरोपियन पार्लियामेंट की सदस्य रीमा हसन भी शामिल हैं। इजरायली सेना का दावा है कि जहाज ने सोमवार तड़के नौसेना की नाकेबंदी को तोड़ने की कोशिश की थी। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें जहाज में सवार एक्टिविस्ट अपने हाथ ऊपर किए हुए नजर आ रहे हैं।
इजरायल ने 2 मार्च से गाजा में नाकाबंदी कर दी है और यहां आने वाली मानवीय सहायता को भी रोक दिया है। गाजा तक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए फ्रीडम फ्लोटिना गठबंधन (FFC) के मैडलीन जहाज ने 1 जून को अपनी यात्रा शुरू की थी। ग्रेटा थनबर्ग ने 3 जून को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे फिलिस्तीनी झंडे के साथ दिखाई दे रही थीं।
यह जहाज सोमवार तड़के जैसे ही गाजा के नजदीक पहुंचा, इजरायली सेना ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। जहाज में सवार एक्टिविस्ट ने किडनैपिंग का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि इजरायली सेना ने उन्हें किडनैप कर लिया है।
यह भी पढ़ें-- नेशनल गार्ड्स तैनात, तब भी जारी हिंसा; लॉस एंजेलिस में हो क्या रहा है?
इजरायल ने क्या कहा?
इजरायल ने इस जहाज को अपने कब्जे में ले लिया है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने X पर एक बयान जारी करते हुए बताया, '12 लोगों के क्रू के साथ यह जहाज चावल और बेबी फॉर्मूला सहित मानवीय सहायता का एक प्रतीकात्मक शिपमेंट ले जा रहा था।'
इजरायली विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि इस जहाज में एक ट्रक से भी कम मानवीय सहायता थी। विदेश मंत्रालय का यह भी दावा है कि ज्यादातर मानवीय सहायता जहाज में सवार एक्टिविस्ट्स ने खा ली थी। इजरायल ने कहा कि बाकी बची मानवीय सहायता गाजा भेज दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-- पत्रकार से पोर्न स्टार तक, ट्रंप पर यौन शोषण के कितने आरोप?
एक्टिविस्ट्स बोले- किडनैप किया गया
जहाज में सवार एक्टिविस्ट्स ने इजरायली सेना पर किडनैप करने का आरोप लगाया है। ग्रेटा थनबर्ग ने एक वीडियो जारी कर रहा, 'मेरा नाम ग्रेटा थनबर्ग है और मैं स्वीडन से हूं। अगर आप यह वीडियो देख रहे हैं तो मैं बता दूं कि हमें इंटरनेशनल वॉटर्स में इजरायली सेना ने किडनैप कर लिया है। मैं अपने दोस्तों, परिवार और कॉमरेड से अपील करती हूं कि वे मेरी और बाकी लोगों की जल्द से जल्द रिहाई के लिए स्वीडिश सरकार पर दबाव बनाएं।'
फ्रीडम फ्लोटिना गठबंधन (FFC) फिलिस्तीन समर्थक संगठन है और यह गाजा में पहले भी मानवीय सहायता पहुंचाने की कोशिश कर चुका है।
1 जून को इटली के सिसली से रवाना हुए मेडलीन जहाज में ग्रेटा थनबर्ग के अलावा रीमा हसन, यासमीन अकार, बप्टिस्ट आंद्रे, थीआगो अवीला, ओमार फायद, पास्कल मौरिएरस, यानिस महमदी, शुएब ओर्दु, सर्जियो तोरिबियो, मार्को वैन रेनेस और रेवा वियार्ड सवार हैं।
यह भी पढ़ें-- ट्रंप के 'ब्यूटीफुल बिल' में ऐसा क्या है, जिसने मस्क को कर दिया नाराज?
गाजा में 20 लाख लोग भुखमरी की कगार पर
इस साल 2 मार्च को इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया था। इजरायली सेना ने गाजा में सभी तरह की मानवीय सहायता को भी आने से रोक दिया था। इसके बाद गाजा की 23 लाख में से 20 लाख से ज्यादा आबादी भुखमरी की कगार पर है। अक्टूबर 2023 से जारी इजरायल और हमास की जंग में करीब 55 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।