logo

ट्रेंडिंग:

हमास की कैद से छूटे लोगों को मिली 'वेलकम किट' में क्या-क्या है?

गाजा में सीजफायर के बाद अब बंधकों की रिहाई शुरू हो गई है। हमास ने अपनी कैद से पहले बैच में 7 बंधकों को रिहा कर दिया है। इन बंधकों को इजरायली सरकार की तरफ से वेलकम किट मिल रही है।

hamas hostage

हमास की कैद में बंधकों की तस्वीर। (Photo Credit: Social Media)

इजरायल और हमास में सीजफायर होने के बाद अब बंधकों की रिहाई शुरू हो गई है। हमास की कैद में अभी भी 48 बंधक थे, जिनमें से 20 के ही जिंदा बचे रहने की उम्मीद है। सीजफायर डील के तहत, हमास ने बंधकों को रिहा करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि हमास ने बंधकों का पहला बैच रेड क्रॉस की इंटरनेशनल कमेटी को सौंप दिया है। पहले बैच में 7 बंधकों को रिहा किया गया है। बताया जा रहा है कि बाकी बंधकों को कुछ देर में रिहा किया जाएगा।


करीब दो साल बाद बंधकों की वापसी हो रही है। बंधकों के स्वागत के लिए इजरायल की राजधानी तेल अवीव में सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हो चुके हैं। 


हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को 251 लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें से 148 को जनवरी में हुए सीजफायर के बाद छोड़ दिया गया था। वहीं, इजरायली सेना ने 51 बंधकों की लाश बरामद की थी। 8 बंधकों को बचा लिया गया था। अभी हमास की कैद में 48 बंधक हैं, जिनमें से 20 ही जिंदा हैं।

 

यह भी पढ़ें-- हमास की सुरंग से अपने घर तक... गाजा से बंधकों की रिहाई कैसे होगी?

पहले बैच में कौन-कौन हुए रिहा?

सोमवार सुबह से बंधकों की रिहाई शुरू हो गई है। पहले बैच में 7 बंधकों को रिहा किया गया है। 


पहले बैच में हमास ने जिन बंधकों को रिहा किया है, उनके नाम- गैली बरमन, जिव बरमन, ईतान अब्राह्म मोर, ओमरी मिरान, मतान अंगरेस्ट, एलन ओहेल और गाय गिल्बोआ-दलाल हैं।

 

 


इन सभी बंधकों को हमास ने रेड क्रॉस को सौंप दिया है। अब इन्हें इजरायली सेना को सौंपा जाएगा। इसके बाद दक्षिणी इजरायल के रीम सैन्य अड्डे पर बंधकों के परिवार वाले होंगे, जहां उन्हें ले जाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- टूटे घर, खत्म हो चुका शहर, भुखमरी, गाजा लौट रहे लोगों का हाल क्या?

बंधकों को मिल रही वेलकम किट में क्या है?

हमास की कैद से 737 दिन बाद बंधक रिहा हो रहे हैं। हमास की कैद से लौट रहे बंधकों के लिए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने एक खास मैसेज दिया है।


नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने अपने मैसेज में लिखा है, 'इजरायल के सभी लोगों की ओर से आपका स्वागत है। हम आपका इंतजार कर रहे थे। हम आपका स्वागत करते हैं।- सारा और बेंजामिन नेतन्याहू।'

 


बंधकों के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से एक वेलकम किट भी तैयार की गई है। नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा के इस मैसेज को वेलकम किट के साथ दिया जा रहा है। इस वेलकम किट में कपड़े, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन और एक टैबलेट के साथ-साथ कुछ पर्सनल सामान हैं।

 

यह भी पढ़ें: खंडहर बना गाजा; 2 साल की जंग में खूब तबाही, इजरायल को क्या मिला?

हमास ने जारी की बंधकों की लिस्ट

हमास की मिलिट्री विंग अल-कासिम ब्रिगेड ने जिंदा बचे 20 बंधकों की लिस्ट जारी की है। 


इसमें पहले बैच में रिहा किए गए 7 बंधकों के अलावा एल्काना बोहबोत, रोम ब्रास्लावस्की, निमरोद कोहेल, एरियल कूनियो, डेविड कूनियो, एव्यातार डैविड, मैक्सिम हर्किन, ईतान हॉर्न, सेगेव काल्फन, बार कूपरश्टिन, योसेफ चैम ओहाना, अविनातन ओर और मतान जैंगोकर शामिल हैं।


बाकी 26 बंधकों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि दो बंधक- बिपिन जोशी और तामिर निमरोदी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: नेतन्याहू ने ट्रंप को दिया नोबेल! तस्वीर शेयर कर लिखा- 'वह इसके हकदार'

इजरायल रिहा करेगा 2 हजार कैदी

बंधकों के बदले इजरायल अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। समझौते के तहत, इजरायल लगभग 2 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इनमें से करीब 1,700 कैदी ऐसे हैं, जिन्हें 7 अक्टूबर 2023 के बाद गाजा में जंग के दौरान पकड़ा गया था। यह बिना किसी आरोप के जेल में बंद हैं।

 

रिहा होने वाले कैदियों में लगभग 250 फिलिस्तीनी वे हैं, जो जेल में सजा काट रहे हैं। ज्यादातर हमास और फतेह से जुड़े कैदी हैं, जिन्हें गोलीबारी, बमबारी और दूसरे हमलों के आरोप में दोषी ठहराया गया था।


हालांकि, अभी तक उन कैदियों के नाम सामने नहीं आए हैं, जिन्हें इजरायल रिहा करने वाला। अभी तक यह भी साफ नहीं है कि इन कैदियों को गाजा या वेस्ट बैंक डिपोर्ट किया जाएगा या फिर किसी और दूसरे देश।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap