logo

ट्रेंडिंग:

इजरायल का यमन के पोर्ट पर बड़ा हमला, हूती विद्रोहियों ने दिया जवाब

इजरायल ने मंगलवार को यमन के होदेदाह बंदरगाह पर हवाई हमला कर दिया। इजरायल ने यह हमला चेतावनी के बावजूद कर दिया है।

Hodeida port

इजरायल का यमन पर हमला। Photo Credit- Social Media

इजरायल ने मंगलवार को अपने ताजा हवाई हमले में यमन के होदेदाह बंदरगाह पर हमला कर दिया। यह बंदरगाह हूती विद्रोहियों के नियंत्रण में है। हमले के बाद इजरायल ने कहा कि उसने हूती समूह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है। ज्ञात हो कि हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन प्रप्त है।

 

इजराल रक्षा बलों (IDF) ने एक बयान में कहा, 'यमन के होदेदाह बंदरगाह पर हूथी आतंकवादी शासन से जुड़े एक सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया है।' इसके साथ ही IDF के हमले के बाद हूती विद्रोहियों ने अपनी हवाई सुरक्षा प्रणाली सक्रिय कर दी।

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने द न्यूयॉर्क टाइम्स पर कर दिया 15 अरब डॉलर की मानहानि का केस

हूती समूह ने क्या कहा?

हूती समूह के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा, 'हमारे वायु रक्षा तंत्र इस समय उन इजराइली विमानों का सामना कर रहे हैं, जो हमारे देश पर हमला कर रहे हैं।' इजरायल की सेना ने एक बयान में कहा कि 'होदेदा बंदरगाह का इस्तेमाल हूती आतंकवादी शासन द्वारा ईरानी शासन की ओर से भेजे गए हथियारों को इधर-उधर करने के लिए किया जाता है, ताकि इजरायल और उसके सहयोगियों पर हमले किए जा सकें।'

 

यह भी पढ़ें: TikTok पर हो गई US-चीन में डील? ट्रंप और जिनपिंग के बीच जल्द बातचीत

घुसपैठ नाकाम हुई- हूती

हूती ने कहा कि हूती वायु रक्षा प्रणाली ने इजरायली विमानों के लिए 'बहुत भ्रम पैदा कर दिया' और हमले करने से पहले कुछ लड़ाकू विमानों को यमन का हवाई क्षेत्र छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया, जिससे इजरायल की यमन में घुसपैठ नाकाम हो गई।

 

बता दें कि यह हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब सैकड़ों लोग यमन के 31 पत्रकारों की तदफीन (दफन) में शामिल हुए थे। इन पत्रकारों की मौत इजरायल के हवाई हमले में हो गई थी।

 

Related Topic:#Israel#Houthis

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap