logo

ट्रेंडिंग:

80 करोड़ डॉलर की बिटकॉइन और कूड़े का ढेर... समझें क्या है पूरी कहानी

ब्रिटेन के रहने वाले जेम्स हॉवेल्स ने गलती से एक हार्ड डिस्क कूड़े में फेंक दी थी। उस हार्ड डिस्क में 80 करोड़ डॉलर की बिटकॉइन हैं। ड्राइव को वापस पाने के लिए जेम्स लैंडफिल साइट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं।

AI Generated Image

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

क्या हो कि आप कूड़े में एक हार्ड डिस्क फेंक दें और बाद में पता चले कि उसमें करोड़ों डॉलर की बिटकॉइन थीं तो क्या होगा? आप इसे अपनी खराब किस्मत ही मानेंगे। उसके बाद उस डिस्क को हासिल करने के लिए जो कुछ हो सकेगा, वो सब करेंगे। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन में रहने वाले जेम्स हॉवेल्स के साथ हुआ है। 


जेम्स ने 2013 में गलती से एक हार्ड डिस्क कचरे में फेंक दी थी। बाद में उन्हें पता चला कि इसमें 80 करोड़ डॉलर की बिटकॉइन थीं। इसके बाद उन्होंने उस हार्ड डिस्क को हासिल करने के लिए वो सब कुछ किया, जो वो कर सकते थे। जब बात नहीं बनी तो जेम्स अब एक नया प्लान लेकर आए हैं। जेम्स अब उस लैंडफिल साइट को ही खरीदना चाहते हैं।

क्या है जेम्स का प्लान?

जेम्स का दावा है कि उन्होंने गलती से उस हार्ड ड्राइव को कूड़े में फेंक दिया था। उस ड्राइव में 80 करोड़ डॉलर (लगभग 7 हजार करोड़ रुपये) की बिटकॉइन हैं। उस ड्राइव को वापस पाने के लिए उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से लेकर अदालत तक में लड़ाई लड़ी और अब वो लैंडफिल साइट को ही खरीदना चाहते हैं।


जेम्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'मैं एक लैंडफिल साइट खरीदने की सोच रहा हूं। फंडिंग आ चुकी है।' हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्हें फंडिंग कहां से मिली।

 

यह भी पढ़ें-- ट्रंप-मस्क का छंटनी प्लान, 9 हजार संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

कहां पड़ी बिटकॉइन से भरी हार्ड ड्राइव

वेल्स की राजधानी कार्डिफ से लगभग 19 किलोमीटर दूर न्यूपोर्ट शहर में डॉक्सवे लैंडफिल साइट है। यहीं पर वो हार्ड ड्राइव पड़ी हुई है। उस ड्राइव को वापस पाने के लिए जेम्स ने हर मुमकीन कोशिश की। उन्होंने साइट की खुदाई की अनुमति देने के लिए न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल को 7 करोड़ डॉलर का ऑफर भी दिया था।


अब जेम्स उस लैंडफिल साइट को इसलिए खरीदना चाहते हैं क्योंकि जनवरी में ब्रिटिश हाईकोर्ट ने उनके मामले को ट्रायल में जाने से रोक दिया। हाईकोर्ट ने साफ कर दिया कि जेम्स लैंडफिल साइट की खुदाई करने के लिए काउंसिल को मजबूर नहीं कर सकते।

 

यह भी पढ़ें-- क्या है रणनीति? भारत ने अमेरिकी बॉर्बन व्हिस्की पर घटाया टैरिफ

कूड़े में कैसे गई हार्ड ड्राइव

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2013 में जब जेम्स अपने घर की सफाई कर रहे थे, तो उन्होंने गलती से उस हार्ड ड्राइव को कूड़े में फेंक दिया था। उन्होंने लगा कि ये एक खाली ड्राइव है और इसमें कोई डेटा नहीं है। 


मगर जब बिटकॉइन की कीमत बढ़ने लगीं तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। जेम्स का दावा है कि जब उन्होंने उसे कूड़े में फेंका था, तब उसमें 90 लाख डॉलर की बिटकॉइन थीं लेकिन अब उसकी कीमत 80 करोड़ डॉलर हो गई है।


दरअसल, बिटकॉइन का ट्रांजेक्शन करने के लिए एक 'Private Key' की जरूरत होती है। यही Key उस हार्ड ड्राइव में है। इस Key के बिना जेम्स बिटकॉइन का ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते। हाईकोर्ट ने ये कहकर उनकी अर्जी खारिज कर दी कि 'क्या होता अगर उन्होंने इस Private Key को कागज पर लिखा होता और उसे कूड़े में फेंक दिया होता?'

 

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल इस लैंडफिल साइट को इस साल बंद करने की तैयारी कर रही है। इसलिए जेम्स ने इसे खरीदने का प्रस्ताव रखा है। सिटी काउंसिल का कहना था कि इसकी खुदाई मुमकीन नहीं है। इतना ही नहीं, अगर यहां खुदाई करने के लिए लाखों पाउंड का खर्चा आएगा और उसके बाद ड्राइव मिलने की कोई गारंटी नहीं है।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap