logo

ट्रेंडिंग:

अमेरिका में 'फ्री फिलिस्तीन' का नारा लगाने वाली मेघा वेमुरी कौन हैं?

MIT के 2025 ग्रेजुएशन समारोह में भारतीय-अमेरिकी क्लास प्रेसिडेंट मेघा वेमुरी ने इज़रायल के साथ विश्वविद्यालय के संबंधों की आलोचना की हैं। मेघा ने फिलिस्तीन के साथ अपनी एकजुटता जताई।

Who is Megha Vemuri

मेघा वेमुरी, photo Credit: ((LinkedIn/@MeghaVemuri)

MIT की 2025 बैच की प्रेसिडेंट मेघा वेमुरी ने हाल ही में अपने दीक्षांत समारोह में एक ऐसा भाषण दिया जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। अपने भाषण में उन्होंने गाजा में हुए हालिया संघर्षों पर चिंता जताते हुए इजरायल पर मासूम नागरिकों की हत्याओं का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने MIT सहित अन्य अमेरिकी शैक्षणिक संस्थानों से इजरायल के साथ अपने संबंध खत्म करने की अपील की। मेघा के इस भाषण ने न केवल MIT के कैंपस में बल्कि पूरे देश में फिलिस्तीनी-इजरायली विवाद को और बढ़ा दिया है। इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी शुक्रवार को समाचार चैनल ड्रॉप साइट के पोस्ट को रिपोस्ट किया, जिसमें मेघा वेमुरी भाषण देते हुए नजर आ रही है। 

 

 

यह भी पढ़ें: 9/11 की जांच के हीरो बर्नार्ड केरिक को 3 साल की जेल क्यों हुई थी?

अपने भाषण में क्या बोलीं मेघा?

मेघा वेमुरी ने अपने भाषण में इजरायल की सेना द्वारा गाजा में हो रहे हत्याकांडों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि MIT का इजरायल के साथ चल रहा अनुसंधान सहयोग मानवता के खिलाफ है और इस संबंध को तुरंत समाप्त कर देना चाहिए।

 

मेघा ने विश्वविद्यालय प्रशासन से सवाल उठाते हुए कहा कि यह रिश्ता गाजा में जारी अत्याचारों का अप्रत्यक्ष समर्थन माना जा सकता है, जिससे MIT की नैतिक जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हैं। उनका यह भाषण विश्वविद्यालय के छात्रों, फैकल्टी सदस्यों और उनके परिवारों के बीच गहन चर्चा का विषय बन गया है। मेघा ने अन्य छात्रों से अपील की कि वे फिलिस्तीन के अधिकारों के लिए आवाज उठाएं और MIT को इस मुद्दे पर स्पष्ट समर्थन देने के लिए प्रेरित करें।

 

यह भी पढ़ें: PAK का आतंकी चेहरा बेनकाब, हाफिज के बेटे संग नजर आए शहबाज के मंत्री

कौन हैं मेघा वेमुरी?

मेघा वेमुरी अल्फारेटा, जॉर्जिया में पैदा हुई और पली-बढ़ी। उन्होंने एमआईटी से कंप्यूटर साइंस, न्यूरोसाइंस और भाषा विज्ञान में ग्रेजुएशन किया। एमआईटी में पढ़ते समय वह छात्र परिषद की अध्यक्ष भी थीं। उन्होंने अल्फारेटा हाई स्कूल से 2021 में पढ़ाई पूरी की। मेघा ने मैकगवर्न ब्रेन रिसर्च इंस्टिट्यूट में रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर काम किया है। वह 'लिखित क्रांति' नाम के एमआईटी छात्र समूह की भी सदस्य हैं, जो नए और क्रांतिकारी विचारों को फैलाता है।

 

इसके अलावा, मेघा ने दक्षिण अफ्रीका के UCT न्यूरोसाइंस इंस्टीट्यूट में भी रिसर्च ट्रेनिंग ली है। एमआईटी में वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पढ़ाती थीं और जॉर्डन के हाई स्कूल के छात्रों के लिए न्यूरोसाइंस से जुड़े कोर्स बनाने में मदद की। 2021 में मेघा को नेशनल मेरिट स्कॉलर अवार्ड मिला, जो उनके अच्छे PSAT स्कोर के लिए दिया गया। उन्होंने पक्षी और उनके सामाजिक व्यवहार पर दो रिसर्च पेपर भी लिखे हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap