अमेरिका के मिनेसोटा में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई। राज्य विधायिका के दो सदस्य नेताओं के घरों पर गोलीबारी हुई, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल है। पहली घटना में डेमोक्रेटिक स्टेट रिप्रेजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन की मौत हो गई है. दूसरी घटना में डेमोक्रेटिक स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी येवेट को कई गोलियां मारी गई हैं. दोनों घायल हैं। पुलिस का कहना है कि काफी संभावना है कि यह हमला 'राजनीतिक कारणों' से प्रेरित हो। संभवतः हमलावर ने पुलिस अधिकारी बनकर घरों में प्रवेश किया होगा। अभी उसकी तलाश में पूरे राज्य में छानबीन चल रही है।
गवर्नर टिम वाल्ज़ ने बताया कि पूर्व हाउस स्पीकर मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की इस हमले में मौत हो गई। दूसरी ओर, स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी पर भी गोली चलाई गई, जिसमें हॉफमैन और उनकी पत्नी घायल हैं। ये हमले मिनियापोलिस के उत्तर में स्थित दो अलग-अलग घरों में हुए। गवर्नर वाल्ज़ ने कहा, 'यह एक सुनियोजित और राजनीतिक रूप से प्रेरित हमला था।'
यह भी पढ़ेंः सुनहरे सपनों से धोखे तक, अमेरिका ने कैसे अफगानों को ठगा?
पुलिस के रूप में घुसे हमलावर
पुलिस जांच में जुटीपुलिस अभी हमलावर की पहचान और मकसद का पता लगा रही है। एक सूत्र ने बताया कि हमलावर ने पुलिस का भेष बनाकर नेताओं के घरों में घुसने की कोशिश की होगी। इस जटिल मामले की जांच शुरू हो चुकी है।
इस घटना ने मिनेसोटा के राजनीतिक समुदाय को हिलाकर रख दिया है। अमेरिका में बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच नेताओं को धमकियां और परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
जॉन हॉफमैन एक डेमोक्रेट नेता हैं, जो 2012 से स्टेट सीनेटर हैं। वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते हैं। मेलिसा हॉर्टमैन भी डेमोक्रेट थीं और पूर्व हाउस स्पीकर रह चुकी थीं। वह पहली बार 2004 में चुनी गई थीं।। वह एक वकील थीं और हाल ही में राज्य विधानसभा में एक बड़ा पद संभाला था। उनके दो बच्चे हैं।
पहले भी हुए हमले
पूर्व अमेरिकी सांसद गैब्रिएल गिफर्ड्स द्वारा स्थापित गन वॉयलेंस प्रिवेंशन ऑर्गेनाइजेशन GIFFORDS ने इस हमले की कड़ी निंदा की। गिफर्ड्स ने कहा, 'मैं इस हमले से स्तब्ध और दुखी हूं। नेताओं पर हमला, अमेरिकी लोकतंत्र पर हमला है।'
गिफर्ड्स खुद 2011 में एक हत्या के प्रयास में बच गई थीं, जिसमें छह लोगों की मौत हुई थी और 12 लोग घायल हुए थे। इसके बाद उन्होंने सांसद का पद छोड़ दिया और हिंसा के खिलाफ काम शुरू किया।
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने को कहा है। हमलावर की तलाश में छानबीन तेज है।
क्या बोले ट्रंप
इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि उन्हें मिनेसोटा में दो डेमोक्रेटिक विधायकों और उनके सहयोगियों पर हुए हमले के बारे में जानकारी दी गई है। ट्रंप ने कहा कि गोलीबारी राज्य के लॉमेकर्स के खिलाफ एक टारगेटेड हमला प्रतीत होता है।
एएफपी के अनुसार, ट्रंप ने एक बयान में कहा, 'मुझे मिनेसोटा में हुई भयानक गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है, जो राज्य के लॉमेकर्स के खिलाफ एक टारगेटेड हमला प्रतीत होता है।' उन्होंने कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका में इस तरह की भयानक हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।'