रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी व रिलायंस फाउंडेशन की चेयर पर्सन नीता अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप से उनके शपथ ग्रहण के एक दिन पहले मुलाकात की है।
मुकेश अंबानी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह और उसके बाद होने वाली के डिनर सेरेमनी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी कुछ अन्य भारतीय उद्योगपतियों के साथ शपथ ग्रहण के एक दिन पहले 'कैंडिल लाइट डिनर' में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
शपथ ग्रहण से पहले आयोजित रात्रिभोज में अंबानी परिवार ने उद्योग जगत के नेताओं और खुद ट्रंप के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। उम्मीद की जा रही है कि अंबानी को शपथ ग्रहण के दौरान महत्त्वपूर्ण स्थान दिया जाएगा।
अन्य बिजनेसमैन भी होंगे शामिल
ट्रंप के साथ जो तस्वीरें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की सामने आ रही हैं मुकेश अंबानी ने काले रंग का सूट पहना हुआ है जबकि नीता अंबानी ने काले रंग की साड़ी पहनी है। रियल स्टेट बिजनेसमैन कल्पेश गुप्ता ने भी ऐसी तस्वीरें अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर की हैं। नीता और मुकेश अंबानी के साथ अमेजन के जेफ बेजोस भी इसमे शामिल थे।
20 तारीख को ट्रंप लेंगे शपथ
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। बाहर बहुत ज्यादा सर्दी होने के कारण ट्रंप अंदर शपथ लेंगे। 1985 के बाद से यह पहली बार होगा जब अमेरिका के राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण इनडोर में होगा।
जयशंकर प्रसाद होंगे मौजूद
भारत की तरफ से विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। इसके अलावा इस शपथ ग्रहण समारोह में एलन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जकरबर्ग, सैम ऑल्टमैन, बराक ओबामा, कमला हैरिस, हिलेरी क्लिंटन, टिम कुक और सुंदर पिचाई भी शामिल होंगे।