logo

ट्रेंडिंग:

बैंक-बाजार खुले, कर्फ्यू में भी ढील; नेपाल में सुधरने लगे हालात!

नेपाल में सोमवार से भड़की हिंसा अब थमने लगी है। इसके बाद सामान्य जीवन भी पटरी पर लौटने लगा है। बैंक और बाजार खुलने लगा है।

nepal protest

नेपाल की राजधानी काठमांडू। (Photo Credit: PTI)

नेपाल में अब हालात सामान्य होने लगे हैं। राजधानी काठमांडू में सुप्रीम, कोर्ट, बैंक और बाजार-दुकानें खुलने लगे हैं। कर्फ्यू में थोड़ी ढील बरती जा रही है, क्योंकि अब हिंसा थम रही है। हालांकि, कुछ इलाकों में अब भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। संवेदनशील इलाकों में सेना गश्त लगा रही है।


पड़ोसी मुल्क नेपाल में सोमवार से ही हिंसा हो रही थी। भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर पाबंदी के खिलाफ जेन-जी आंदोलन सड़क पर उतर आए थे। यह आंदोलन इतना बड़ा हो गया कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ गया।


प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री ओली, पूर्व प्रधानमंत्रियों के आवास, सुप्रीम कोर्ट, बैंक और सरकारी इमारतों के साथ-साथ निजी संपत्तियों को भी आग लगा दी थी। इसके बाद मंगलवार रात को ही सेना ने कमान संभाल ली थी। हालांकि, अब हालात सामान्य होने लगे हैं और नेपाल के लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटती दिख रही है।

 

यह भी पढ़ें-- साजिश, क्रांति या कुछ और, नेपाल के Gen Z जानते हैं कि क्या कर दिया है?

 

सुप्रीम कोर्ट और बैंक खुले

गुरुवार को नेपाल में कर्फ्यू में कुछ ढील दी गई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट और बैंक भी अब खुल गए हैं।


सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश मान सिंह राउत ने गुरुवार को एक इमरजेंसी मीटिंग की थी। इस मीटिंग में सुप्रीम कोर्ट को खोलने पर फैसला लिया गया। 


मीटिंग के बाद चीफ जस्टिस प्रकाश मान सिंह राउत ने बताया था कि हिंसक प्रदर्शन के दौरान अदालत के अहम दस्तावेजों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। उन्होंने अपने बयान में कहा था, 'नेपाल के न्यायिक इतिहास के अहम दस्तावेज खत्म होने की कगार पर हैं।'


नेपाल के केंद्रीय बैंक नेपाल राष्ट्र बैंक ने भी सभी बैंकों को खोलने का निर्देश दिया है। गुरुवार से ही बैंक खुलने लगे हैं। अभी बैंक सिर्फ सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। 

 

यह भी पढ़ें-- कौन हैं सुशीला कार्की जिनका नाम नेपाल संकट के बीच अचानक से उछला?

 

काठमांडू में बाजार भी खोले

अब जब हालात सामान्य होने लगे हैं तो नेपाल में बाजार भी खुलने लगे हैं। राजधानी काठमांडू के बड़े बाजार- अशोन, इंद्रचौक और मारू गुरुवार को खुले। 


हिंसा थमने के बाद सेना ने कर्फ्यू में ढील दी है। विजय दशमी के चलते कर्फ्यू में राहत दी गई है। इसके बाद शाम 5 से 7 बजे तक बाजार खोले जा रहे हैं। हालांकि, पब्लिक ट्रांसपोर्ट अभी भी बंद है।

 

यह भी पढ़ें-- बवाल के बाद चर्चा में हैं बालेंद्र शाह, क्या यही बनेंगे नेपाल के PM?

 

कब से कब तक कर्फ्यू में ढील

नेपाली आर्मी ने कर्फ्यू और पाबंदियों को लेकर एक नया आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पाबंदियों में थोड़ी ढील रहेगी। इसके बाद शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा।


गुरुवार को जारी आदेश में बताया गया है कि सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 से 7 बजे के बीच लोग घरों से निकल सकते हैं।


बताया जा रहा है कि काठमांडू समेत कई हिस्सों में अब शांति लौटने लगी है। कुछ संवेदनशील इलाकों में नेपाली सेना अब भी तैनात है और पेट्रोलिंग कर रही है। नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap